बस्सी

युवा मतदाता कराएंगे ‘वैतरणी’ पार

79 हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान, 20 से 29 आयु वर्ग के सबसे ज्यादा बढ़े मतदाता

बस्सीOct 11, 2018 / 11:30 pm

Surendra

युवा मतदाता कराएंगे ‘वैतरणी’ पार

बस्सी . विधानसभा क्षेत्र बस्सी, चाकसू और जमवारामगढ़ में इस बार 79 हजार से अधिक मतदाता पहली बार अपने मत का उपयोग करेंगे। इनमें भी 20 से 29 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार बस्सी में 27,934 हजार, चाकसू में 22,392 हजार और जमवारामगढ़ में भी 28,771 से अधिक मतदाताओं को सूची में जोड़ा जा चुका है। कुल मतदाताओं के आंकड़े और उनमें युवाओं की संख्या के आधार पर स्पष्ट है कि युवा मतदाताओं की ‘अपनेÓ विधायक के चुनाव में अहम भूमिका रहेगी। वहीं भाजपा-कांग्रेस के पार्टी आलाकमान की भी युवा मतदाताओं पर नजर होने के कारण युवा उम्मीदवारों के चयन की भी सुगबुगाहट है।
बस्सी में 72 हजार से पार

251 पोलिंग बूथों वाले अकेले बस्सी विधानसभा क्षेत्र की बात करें, तो यहां 18 से 29 आयु वर्ग में 72,229 मतदाता हैं। ये 72,229 मतदाता बस्सी के कुल मतदाताओं का लगभग 34 प्रतिशत हैं। ऐसे में विभिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं से इनका प्रतिशत भी काफी ज्यादा है। जानकारी के अनुसार आयु बढऩे के साथ ही मतदाताओं का आंकड़ा भी गिरता जा रहा है।
चाकसू से ज्यादा जमवारामगढ़ से कम

दो अन्य विधानसभा क्षेत्रों से तुलना करें, तो इनमें बस्सी क्षेत्र चाकसू और जमवारामगढ़ से कुल मतदाताओं के मामले में तो आगे हैं, लेकिन नए मतदाताओं की संख्या में जमवारामगढ़ से पीछे हैं। चाकसू में इस बार 22,392 नए मतदाता हैं, जो बस्सी से कम हैं। वहीं जमवारामगढ़ में 28,771 से अधिक मतदाता नए जोड़े गए हैं। यह संख्या बस्सी से 837 ज्यादा है।
अब स्कूली विद्यार्थी मतदाता पर फोकस

चुनाव आयोग के मतदाता पंजीयक अभियान के दौरान ज्यादा जोर महाविद्यालयों और डोर-टु- डोर संपर्क पर किया गया। इसमें काफी संख्या में वे स्कूली बच्चे छूट गए, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है। इसलिए राजकीय और निजी विद्यालयों के प्रबंधनों ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (आरओ) एवं उपखंड अधिकारी बस्सी को इसकी जानकारी दी। ऐसे में अब बूथ लेबल अधिकारियों के जरिए राजकीय विद्यालयों में वंचित विद्यार्थियों (18 आयु वर्ष के) को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। बस्सी के ब्लॉक और नोडल स्तरीय शिक्षा अधिकारियों की मानें, तो यहां 10 से 12वीं कक्षा के ऐसे सैकड़ों विद्यार्थी हैं, जिन्होंने 18 आयु वर्ष पूरा कर लिया है, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है।
बस्सी विधानसभा क्षेत्र में कितने और किस आयु के बढ़े मतदाता

1,80,349 वर्ष 2013 में थे
2,08283 वर्ष 2018 में हुए

27,934 मतदाता बढ़े
18 से 19 वर्ष : 11,499

20 से 29 वर्ष : 60,730
30 से 39 वर्ष : 44,639
40 से 49 वर्ष : 30,317
50 से 59 वर्ष : 29,434

60 से 69 वर्ष : 17,866
70 से 79 वर्ष : 9767

80 से अधिक वर्ष : 4031

चाकसू विधानसभा क्षेत्र
1,81384 वर्ष 2013 में थे

2,03776 वर्ष 2018 में हुए
1,06835 पुरुष

96941 महिला
22,392 मतदाता बढ़े

जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र
1,75982 वर्ष 2013 में थे

2,04753 वर्ष 2018 में हुए
1,08000 पुरुष

96,000 महिला
28,771 मतदाता बढ़े
इनका कहना है…
ब्लॉक के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में काफी संख्या में ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गई है। लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। इसकी जानकारी हमें विद्यालय प्रधानाचार्य या प्रभारी की ओर से मिली है।
– रमेशचंद समासिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति बस्सी

मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने की लगभग सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। अब तो चुनाव शाखा में आकर ही नाम जोड़ा या हटवाया जा सकता है। फिर भी स्कूली विद्यार्थियों के लिए संबंधित बीएलओ को दिशा निर्देश दे रखे हैं। वे स्कूली बच्चों से संपर्क कर रहे हैं।
– रामकुमार वर्मा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (आरओ), बस्सी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.