नागौर

हाथों पर उकेरी मेहंदी और रंगोली सजाकर दिया संदेश

राजकीय अजा महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास व राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास की छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नागौरMar 08, 2021 / 11:48 pm

Rudresh Sharma

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस समारोह की कड़ी में सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय अजा महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास व राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास की छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

नागौर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस समारोह की कड़ी में सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय अजा महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास व राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास की छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
छात्रावास अधीक्षक निर्मला मांझू व निर्मला चौधरी, अम्बिका वर्मा, भारती चौधरी, कर्मा देवी की उपस्थिति में आयोजित रंगोली , मेहंदी , डांस व संगीत प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सरोज फगोडि़या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने मोबाइल व इंटरनेट का सदुपयोग करने तथा अपनी रुचि अनुसार कॅरियर का क्षेत्र चुनने की सलाह दी।
इस प्रकार रहा परिणाम
मेहंदी प्रतियोगिता में मंजू गोयल प्रथम, पूजा बरवड़ द्वितीय व पूजा मुंदियाड़ तृतीय रही। इसी प्रकार रंगोली में ममता जाखड़, भावना, आरती मुण्डेल, करिश्मा, मंजू, मनीषा व गुड्डी प्रथम रहीं। द्वितीय स्थान पर धापू, पूनम, बिदामी, सरोज, उर्मिला, तारी रहीं। तृतीय स्थान लीला, सुमित्रा, सुमन, किरण, उषा, मनु, पुष्पा व प्रियंका रहीं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.