scriptरामनिवास बाग में चूहों पर सर्जिकल स्ट्राइक, देखें तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

रामनिवास बाग में चूहों पर सर्जिकल स्ट्राइक, देखें तस्वीरें

जयपुर के रामनिवास बाग और अल्बर्ट हॉल चूहों की समस्या से जूझ रहा है। जिसके चलते सोमवार और मंगलवार को यहां के सभी दरवाजों को बंद करके चूहों के बिलों में केमिकल के भरने का कार्य किया जा रहा है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

जयपुरOct 01, 2024 / 10:11 am

अनुग्रह सोलोमन

Rat hunt at Albert hall
1/3
अल्बर्ट हॉल और रामनिवास बाग को 2 दिन के लिए बंद रखा गया है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Rat hunt at Albert hall
2/3
रामनिवास बाग के सभी दरवाजों को भी बंद रखा गया है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Rat hunt at Albert hall
3/3
रामनिवास बाग में चूहों के बिलों में केमिकल डालते के कर्मचारी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / रामनिवास बाग में चूहों पर सर्जिकल स्ट्राइक, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.