scriptराइफल से फायरिंग... हमारी बेटियां साध रहीं निशाना |Rifle to rifle... our daughters simple modern | Patrika News
खास खबर

राइफल से फायरिंग... हमारी बेटियां साध रहीं निशाना

4 Photos
2 months ago
1/4

बीकानेर . 7 राज बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तहत बीकानेर संभाग से आए 543 एनसीसी कैडेट्स को कैंप कमांडेंट कर्नल जॉनी थॉमस ने अनुशासित एवं अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट श्वेता नेहरा सहित एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में कैडेट्स को 22 राइफल से फायरिंग की तरतीब एवं युद्ध के दौरान फायर एंड मूव टैक्टिस बताई गई। तृतीय सत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान का आयोजन किया। फोटो: नौशाद अली

2/4

बीकानेर . 7 राज बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तहत बीकानेर संभाग से आए 543 एनसीसी कैडेट्स को कैंप कमांडेंट कर्नल जॉनी थॉमस ने अनुशासित एवं अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट श्वेता नेहरा सहित एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में कैडेट्स को 22 राइफल से फायरिंग की तरतीब एवं युद्ध के दौरान फायर एंड मूव टैक्टिस बताई गई। तृतीय सत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान का आयोजन किया। फोटो: नौशाद अली

3/4

बीकानेर. प्रशिक्षण शिविर के दौरान बंदूक से निशाना साधतीं गर्ल्स कैडेट्स। फोटो: नौशाद अली

4/4

बीकानेर . 7 राज बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तहत बीकानेर संभाग से आए 543 एनसीसी कैडेट्स को कैंप कमांडेंट कर्नल जॉनी थॉमस ने अनुशासित एवं अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट श्वेता नेहरा सहित एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में कैडेट्स को 22 राइफल से फायरिंग की तरतीब एवं युद्ध के दौरान फायर एंड मूव टैक्टिस बताई गई। तृतीय सत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान का आयोजन किया। फोटो: नौशाद अली

अगली गैलरी
फॉर्म जमा करने के लिए लगी कतार
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.