अजमेर

RPSC: परीक्षा में किस्मत अजमा रहे हैं बेरोजगार, नौकरी का है सबको इंतजार

31 मई तक चलेंगी भर्ती परीक्षाएं। अजमेर जिला मुख्यालय पर हो रहा है आयोजन।

अजमेरMay 27, 2019 / 04:55 am

raktim tiwari

rpsc recruitment exam 2018

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की विभागवार संवीक्षा/प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी (टीएसपी-नॉन टीएसपी), नगर नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजक परीक्षा और कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा हो चुकी है।
आयोग के तत्वावधान में विभागवार संवीक्षा/प्रतियोगी परीक्षाएं 31 मई तक चलेंगी। यह परीक्षाएं अजमेर जिला मुख्यालय पर कराई जा रही हैं। इनमें कृषि, नगर नियोजन, कॉलेज शिक्षा और आर्थिक-सांख्यिकी विभाग भर्ती परीक्षा-2018 शामिल हैं। बुधवार को महिला अधिकारिता विभाग में संरक्षण अधिकारी परीक्षा-2018 होगी। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य ज्ञान, दोपहर 3 से 6 बजे तक सोशल वर्क/लॉ विषय की परीक्षा होगी।
इसी तरह सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (एग्रीकल्चर केमिस्ट्री) परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक और दोपहर 3 से 5 बजे तक सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (बॉटनी) की परीक्षा होगी। कॉलेज शिक्षा विभाग में व्याख्याता सारंगी परीक्षा-2018 के अन्तर्गत सुबह 9 से 12 बजे तक पेपर प्रथम और दोपहर 3 से 6 बजे तक पेपर द्वितीय होगा।
आगे होने वाली परीक्षाएं
30 मई-सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (प्लांट पैथेलॉजी) परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक। व्याख्याता सारंगी के तहत सुबह 9 से 11 बजे तक पेपर तृतीय (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान)

31 मई-सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 (टीएसपी-नॉन टीएसपी)। सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य हिंदी एवं सामान्य ज्ञान और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक कृषि विषय (नोट तिथियां और समय आयोग के टाइम टेबल अनुसार-सं)
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.