scriptकांचीपुरम रेलवे पर २० हजार का जुर्माना | Rs. 20 thousand fines on Kanchipuram railway | Patrika News

कांचीपुरम रेलवे पर २० हजार का जुर्माना

locationचेन्नईPublished: Nov 08, 2018 11:25:43 am

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– डेंगू मच्छर लार्वा पैदा होने के हालात पर

चेन्नई. कांचीपुरम जिला कलक्टर ने डेंगू मच्छर लार्वा पैदा होने के सहयोगी वातावरण उपलब्ध कराने के मामले में कांचीपुरम रेलवे प्रशासन पर २० हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
जिला कलक्टर पोनय्या ने ओल्ड कांचीपुरम रेलवे स्टेशन परिसर में ऐसे हालात पाए जाने पर २० हजार की शास्ति लगाई। इससे पहले कलक्टर ने कांचीपुरम जीएच परिसर शराब की बोतलें बिखरी पड़ी होने की वजह से १० हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। कलक्टर पोनय्या ने अर्थदण्ड का पुनर्भरण सरकारी कोष के बजाय कर्मचारियों के वेतन से करने के निर्देश दिए थे।
इसी तरह तिरुवारूर जिले में भी जिला प्रशासन ने एक रीयल एस्टेट कंपनी पर ५० हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इस कंपनी ने भी स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा था। इसके अलावा कलक्टर एल. निर्मलराज ने कुछ गांवों का भी दौरा किया। इस कंपनी ने भी स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा था। इसके अलावा कलक्टर एल. निर्मलराज ने कुछ गांवों का भी दौरा किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो