script50 फीसदी से कम राशन बांटना सेल्समैनों को पड़ा भारी, नोटिस देकर पूछा जवाब | Salesmen lose less than 50 percent of the ration, the notice asked by | Patrika News
कटनी

50 फीसदी से कम राशन बांटना सेल्समैनों को पड़ा भारी, नोटिस देकर पूछा जवाब

जनपद सभागार ढीमरखेड़ा में एसडीएम ने ली बैठक, की कार्रवाई

कटनीMay 29, 2019 / 08:51 pm

dharmendra pandey

Salesmen lose less than 50 percent of the ration, the notice asked by

Salesmen lose less than 50 percent of the ration, the notice asked by

कटनी.ढीमरखेड़ा. जनपद सभागार ढीमरखेड़ा में बुधवार को एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने सेल्समैनों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान तहसील क्षेत्र में बंटने वाले राशन को लेकर चर्चा की। इस दौरान 27 राशन दुकानों पर 50 फीसदी कम राशन बंटने की जानकारी निकलकर सामने आई। कम राशन बंटने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। इधर, कार्रवाई से बचने के लिए बैठक में मौजूद 10 सेल्समैनों ने कहा कि गेहूं खरीदी में फंसे होने की वजह से वितरण नही हो पाया। कुछ ने तो राशन वितरण मशीन में गड़बड़ी होने की बात कहीं। कहा कि मशीन काम नही करती है। फिंगर प्रिंट मेल खाने में समस्या उत्पन्न हो रही है। हालांकि उनकी बातों से एसडीएम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। 27 राशन दुकानों के सेल्समैनों को कारण बताओ नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। बतादें कि तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा में 74 राशन दुकानें खुली है। इसमें से 27 से अधिक दुकानों में 50 फीसदी से कम राशन का वितरण हुआ है। बैठक के दौरान खाद्य विभाग से निरीक्ष्क ब्र्रजेश जाटव भी मौजूद रहे।
इनका मिला नोटिस:
रतन पांडे सनकुई, जितेंद्र पटेल खाम्हा, दामोदर पॉल अंतर्वेद, मोहम्मद आजम परसेल, नवीन चौरसिया देवरी पाठक, शनिल पटेल बरही, संजय पांडे खंदवारा, हल्केराम सैनी कोठी, उमेश गर्ग पिंडरई, विवके साहू कचनारी, संतोष त्रिपाठी जिर्री, राजेश दाहिया कछारगांव छोटा, हल्केराम सैनी सगौना, रामभरोसे पटेल सिमरिया, मोहम्मद आजम मुरवारी, उमेश गर्ग बरेली, महेंद्र दीक्षित पोड़ी, अटल चौबे भरगवां, वीरेंद्र गर्ग मंगेली, सोहन पंाडे टोला, रघुवीर बागरी गूंडा, संतोष दुबे गोपालपुर, बरहटा, इंद्रकुमार दुबे मढ़ाना, शिवशंकर दुबे भूला, सरसवाही व योगेश पांडे धरवारा शामिल है।
………

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो