जयपुर

बरसात के साथ सावन मास की शुरुआत

राजधानी जयपुर में बरसे बादलशहर के विभिन्न इलाकों में हुई बरसात

जयपुरJul 06, 2020 / 03:19 pm

Rakhi Hajela

बरसात के साथ सावन मास की शुरुआत


सावन की शुरुआत राजधानी जयपुर बारिश से हुई। रविवार रात को आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन सुबह आसमान साफ था फिर अचानक मौसम बदला और तकरीबन साढ़े 11 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। शहर के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात रिकॉर्ड की गई। टोंक रोड, मानसरोवर, वॉल सिटी, महेश नगर, रिद्धि सिद्धी, और अजमेर रोड ठीकरिया, बड़ का बालाजी, झोटवाड़ा आदि स्थानों पर 20 से 25 मिनट तक बरसात हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहम मिली।
श्रीगंगानगर में भी बरसे बादल
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद श्रीगंगानगर में सोमवार को अलसुबह मौसम का मिजाज बदला और जिलेभर में जोरदार बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया और भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बरसात पूर्वी राजस्थान में बांसवाड़ा के घटोल में 76 मिमी रिकॉर्ड की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में नागौर के मंडावा में 70 मिमी बारिश हुई है।
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन अनूपगढ़, सीकर ग्वालियर होकर गुजर रही है। ऐसे में दक्षिण पूर्वी इलाकों में बन रही अनुकूल परिस्थितियों के कारण अगले चार पांच दिन में प्रदेशभर में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के उदयपुर,अजमेर,कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। जबकि उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
कहां कितनी हुई प्रदेश में बारिश
पूर्वी राजस्थान
ग्राही (बांसवाड़ा)- 55
प्रतापगढ़ – 42
चिकलिसर (डूंगरपुर) – 38
आसनेश्वर (झालावाड़) -35
बीजेसर (डूंगरपुर) -35
गणेशपुर (डूंगरपुर) -35
पीपलखूंट (प्रतापगढ़) -32
बढ़ेश्वर (चित्तौडगढ़़)- 32
लाहोरिया (बांसवाड़ा )-30
प्रतापगढ़ – 30
सांगोद (कोटा)- 28
छबड़ा (बारां)- 15
पश्चिमी राजस्थान
शेरगढ़ (जोधपुर)- 56
खींवसर (नागौर)- 53
कोलायत (बीकानेर)- 45
भोपालगढ़ (जोधपुर )-37
नागौर (तहसील)- 31
बाड़मेर (तहसील)- 30
नोख (जैसलमेर)- 30
बीते 24 घंटे में बारिश मिमी में
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.