scriptSikh mother made special helmet for child, fits on turban | सिख मां ने बनाया बच्चे के लिए खास हेलमेट, पगड़ी पर हो जाता है फिट | Patrika News

सिख मां ने बनाया बच्चे के लिए खास हेलमेट, पगड़ी पर हो जाता है फिट

locationजयपुरPublished: Jan 08, 2023 04:52:28 pm

Submitted by:

Amit Purohit

Sikh Helmet: यह खास हेलमेट सिख बच्चों की विशिष्ट जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और सोशल मीडिया पर खूब सराहना बटोर रहा है।

helmet.gif
बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना चोटों से बचाता है और कई देशों में अनिवार्य है। हालांकि, कनाडा में एक सिख महिला को ऐसा कोई हेलमेट नहीं मिला जो उसके बेटे के लंबे बालों वाले जूड़े और पगड़ी पर फिट बैठ सके। ऐसे में मां ने खुद ही अपने बच्चों के लिए एक मल्टी-गेमिंग हेलमेट तैयार कर लिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.