सिख मां ने बनाया बच्चे के लिए खास हेलमेट, पगड़ी पर हो जाता है फिट
जयपुरPublished: Jan 08, 2023 04:52:28 pm
Sikh Helmet: यह खास हेलमेट सिख बच्चों की विशिष्ट जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और सोशल मीडिया पर खूब सराहना बटोर रहा है।
बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना चोटों से बचाता है और कई देशों में अनिवार्य है। हालांकि, कनाडा में एक सिख महिला को ऐसा कोई हेलमेट नहीं मिला जो उसके बेटे के लंबे बालों वाले जूड़े और पगड़ी पर फिट बैठ सके। ऐसे में मां ने खुद ही अपने बच्चों के लिए एक मल्टी-गेमिंग हेलमेट तैयार कर लिया।