scriptशराब पीकर गाडी चलाने पर ब्लड टेस्ट अनिवार्य वर्ना पुलिस कार्यवाई नहीं | some strange law in India you should know about | Patrika News

शराब पीकर गाडी चलाने पर ब्लड टेस्ट अनिवार्य वर्ना पुलिस कार्यवाई नहीं

locationजयपुरPublished: Jan 20, 2021 09:53:33 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

हर देश का अपना एक कानून होता है और उसका पालन करना वहां के नागरिकों का कर्तव्य। कानून आम जनता की भलाई के लिए ही बनाए जाते हैंए इसके हमारा कर्तव्य होता है कि हम उसका कड़ाई से पालन करें। लेकिन कुछ मामलों में हमें ही कानून का ज्ञान नहीं होताए जिससे चलते हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। चलिए आज हम ऐसे कानूनों के बारे में जानते हैं, जिसे जानना हमारा अधिकार है..

शराब पीकर गाडी चलाने पर ब्लड टेस्ट अनिवार्य है, वर्ना पुलिस कार्यवाई नहीं

शराब पीकर गाडी चलाने पर ब्लड टेस्ट अनिवार्य है, वर्ना पुलिस कार्यवाई नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो