जम्मू

जम्मू व श्रीनगर के मेयरों को राज्यमंत्री का दर्जा

जम्मू कश्मीर सरकार ने जम्मू और श्रीनगर निकायों के महापौर को राज्य मंत्री के बराबर दर्जा दिया है। जम्मू कश्मीर सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त सचिव…

जम्मूAug 21, 2019 / 07:03 pm

Nitin Bhal

जम्मू व श्रीनगर के मेयरों को राज्यमंत्री का दर्जा

जम्मू. जम्मू कश्मीर सरकार ने जम्मू और श्रीनगर निकायों के महापौर को राज्य मंत्री के बराबर दर्जा दिया है। जम्मू कश्मीर सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त सचिव, सुभाष छिब्बर द्वारा जारी आदेश में आतिथ्य और प्रोटोकॉल विभाग को बताया गया है कि जम्मू और श्रीनगर निकायों के महापौरों को राज्य मंत्री के बराबर दर्जा दिया है और उनके लिए उचित प्रबंध का ख्याल रखा जाए। आदेश में कहा गया है कि इसके तहत श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) और जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के मेयर को उनके क्षेत्रीय अधिकार के अंतर्गत राज्यमंत्री के स्तर का दर्जा दिया गया है। बता दें, नगर निगमों के लिए चुनाव 13 साल के अंतराल के बाद पिछले साल अक्टूबर में चार चरणों में हुए थे। सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता जुनैद मट्टू श्रीनगर और भाजपा नेता चंदरमोहन गुप्ता जम्मू के मेयर हैं। केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी कर राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने का फैसला किया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.