जयपुरPublished: Nov 10, 2023 12:54:51 pm
Jaya Sharma
Sumbul touqeer khan interview: युवा शक्ति की सोच को अखबार में उतारने के लिए पत्रिका की पहल संडे यूथ गेस्ट एडिटर के तहत आज की गेस्ट एडिटर सुम्बुल तौकीर खान हैं। आप टीवी अभिनेत्री हैं। आपने बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की और आर्टिकल 15 जैसी फिल्म से अपना डेब्यू किया। आप इन दिनों एक टीवी सीरियल में महिला आइएएस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। आपका मानना है कि संघर्ष और मुश्किलें ही आपको एक बेहतर व्यक्तित्व में बदलते हैं। सुम्बुल तौकीर खान से खास बातचीत और अन्य लोगों की कहानियां।