scriptsunday guest editor Sumbul touqeer khan interview | मैं बीस साल की हूं और अपने फैसले खुद लेती हूं : सुम्बुल तौकीर खान | Patrika News

मैं बीस साल की हूं और अपने फैसले खुद लेती हूं : सुम्बुल तौकीर खान

locationजयपुरPublished: Nov 10, 2023 12:54:51 pm

Submitted by:

Jaya Sharma

Sumbul touqeer khan interview: युवा शक्ति की सोच को अखबार में उतारने के लिए पत्रिका की पहल संडे यूथ गेस्ट एडिटर के तहत आज की गेस्ट एडिटर सुम्बुल तौकीर खान हैं। आप टीवी अभिनेत्री हैं। आपने बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की और आर्टिकल 15 जैसी फिल्म से अपना डेब्यू किया। आप इन दिनों एक टीवी सीरियल में महिला आइएएस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। आपका मानना है कि संघर्ष और मुश्किलें ही आपको एक बेहतर व्यक्तित्व में बदलते हैं। सुम्बुल तौकीर खान से खास बातचीत और अन्य लोगों की कहानियां।

photo_2023-11-09_16-02-15.jpg
सुम्बुल तौकीर खान, संडे गेस्ट एडिटर
मैं बीस साल की हूं और अपने फैसले खुद लेती हूं। मेरे पिता ने सिखाया है कि सपने जब अपने हैं तो उन्हें पूरा भी खुद ही करना होगा। उनकी नसीहतें हमेशा मार्गदर्शन करती हैं। मैं साधारण-सी लेकिन सशक्त लड़की हूं। मेरा मानना भी यही है कि हर महिला अपने आप में सशक्त है, बस उसे अपनी शक्ति को पहचानना होगा। लोगों की बातें सुनकर अपनी काबिलियत पर संदेह न करें। सफलता की राह में बाधाएं आएंगी लेकिन हिम्मत न हारें, आगे बढ़ें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.