scriptउदयपुर संभाग की 22 निकायों को आज देंगे स्वच्छता सर्वेक्षण के टिप्स | Swachh Survekshan 2020 - Swachh City-smart city-udaipur city-news-raj | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर संभाग की 22 निकायों को आज देंगे स्वच्छता सर्वेक्षण के टिप्स

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 Swachh Survekshan 2020

उदयपुरDec 12, 2019 / 10:14 am

Mukesh Hingar

उदयपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर उदयपुर संभाग की 22 नगर निकायों को सर्वेक्षण में अपने परिणाम को बेहतर बनाने के लिए ज्ञान दिया जाएगा। नगर निगम के मिनी सभागार में सुबह 10.30 बजे प्रशिक्षण होगा। इसमें पहले स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और दूसरे सत्र में दूसरी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
नए बोर्ड की पहली ‘परीक्षा’ भी यह सर्वेक्षण
उदयपुर नगर निगम में बने नए बोर्ड की पहली परीक्षा भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 है। सर्वेक्षण का अंतिम तीसरा चरण दिसम्बर महीने में समाप्त होने वाला है और इसमें जितना काम होगा वहीं देश में उदयपुर की रैंकिंग तय करेगा। यही नहीं इस महीने में कई चुनौतियों से निपटना होगा और अगले महीने केन्द्रीय टीम आएगी उसकी भी तैयारियां करनी है। जानकारों के अनुसार भारत सरकार से आने वाली सर्वेक्षण टीम का गोपनीय दौरा होगा, शिड्यूल के अनुसार टीम का जनवरी 2020 में उदयपुर आ सकती है। बता दे कि इस साल जनवरी में आई टीम की भी नगर निगम को जानकारी नहीं थी, टीम चुपचाप यहां सर्वे कर गई थी।

टीम जनता से इन 12 सवालों पर लेगी राय
1. आप साफ-सफाई से खुश है या नहीं
2. पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा रखा है, पता है या नहीं, आप उपयोग नहीं करते
3. आपके शहर में कचरे को रिसाइकल किया जा रहा है या हनंी
4. आपके मोहल्ले में कचरा प्रतिदिन उठाया जा रहा है या नहीं, गाड़ी आती है या नहीं
5. जो कचरा उठाते है वे गीली-सूखा कचरा अलग-अलग कर देते है या नहीं
6. अपने घर में ही होम कम्पोस्टिग की खाद बनाते है क्या, आपको इसकी जानकारी है या नहीं
7. आपके शहर के शौचालय गूगल मैप पर है या नहीं, आपको इसके बारे में पता है क्या
8. शहर के होटल, स्कूल, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई कैसी है
9. स्वच्छ सर्वेक्षण में आपका कोई योगदान, श्रमदान किया या नहीं
10. स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में क्या पता है
11. उदयपुर इस सर्वेक्षण में भाग ले रहा है, पता है आपको या नहीं, किसी कर्मचारी ने बताया या नहीं
12. आपके शहर में शौचालय साफ-सुथरे है या नहीं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो