script

Video: लद्दाख के युवा का कमाल, अनोखा वॉश ​बेसिन डिजाइन कर अस्पताल को दिया

locationजम्मूPublished: Mar 24, 2020 08:15:09 pm

तमचोस गुरमीत (Tamchos Gurmeet) ने इसे (ladakh news) एसएनएम अस्पताल को (ladakh news in hindi) दान किया है…

Video: लद्दाख के युवा का कमाल, अनोखा वॉश ​बेसिन डिजाइन कर अस्पताल को दिया

Video: लद्दाख के युवा का कमाल, अनोखा वॉश ​बेसिन डिजाइन कर अस्पताल को दिया

जम्मू: लद्दाख में तमचोस गुरमेट नामक युवा ने बिना स्पर्श किए हाथ धोने वाले वाश बेसिन डिजाइन किया है। जब समूचे विश्व के साथ भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा हैं ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए ऐसा अविष्कार की बहुत जरूरत है। इस इनोवेशन का नाम इंफेक्शन-फ्री टेप रखा गया है। हाथ धोने के लिए साबुन की तरल बूंदें, पानी, हथेलियों को पोंछने के लिए टिशू पेपर और इस्तेमाल किए गए गीले टिश्यूज को बिना कुछ छुए इसे डिस्पोज किया जा सकता है। तमचोस गुरमीत ने इसे एसएनएम अस्पताल को दान किया है। बता दें कि इस समय जब पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है ऐसे समय में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इस तरह के प्रयोग बहुत जरूरी है। इस वॉश बेसिन की मदद से हम संक्रमण के खतरे को खत्म कर सकते है।

ट्रेंडिंग वीडियो