खास खबर

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु में नामांकन दाखिल करने की अवधि समाप्त हुई

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: राज्य में विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) के लिए प्रचार प्रसार जोर पकड़ रहा है।

चेन्नईMar 19, 2021 / 06:25 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई.

तमिलनाडु (Tamilnadu) में आगामी 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) और कन्याकुमारी लोकसभा सीट (Kanyakumari LS Seat) पर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि शुक्रवार अपराह्न तीन बजे सामाप्त हो गई। नामांकन-पत्र सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक दाखिल किए गए। नामांकन दाखिल करते समय प्रत्याशियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित किया गया। इसके साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) के लिए प्रचार प्रसार जोर पकड़ रहा है।

तमिलनाडु में आज नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। राज्य की कई पार्टियों के उम्मीदवारों (Candidate of party) ने चुनाव अधिकारियों के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल (Filed Nomination) किया। चुनाव आयोग (Election Commission of india) के सूत्रों ने कहा कि राज्य विधानसभा की 234 सीटों के लिए अभी तक 3500 पुरुष और 700 महिला प्रत्याशियों सहित कुल 4500 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

कन्याकुमारी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए एक महिला प्रत्याशी सहित 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। यह सीट कांग्रेस के सांसद एच वसंतकुमार का निधन हो जाने के बाद से रिक्त पड़ी थी। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन और कांग्रेस के वसंतकुमर के पुत्र विजय वसंत के बीच सीधी टक्कर है।

भाजपा एआईएडीएमके गठबंधन के साथ और कांग्रेस विपक्षी डीएमके के सहयोगी के तौर पर चुनावी मैदान में उतर रही है। राज्य में नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 मार्च है। इसके बाद जितने भी उम्मीदवार रह जाएंगे, वह चुनाव लडऩे योग्य होंगे।

तमिलनाडु, केरल और केन्द्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में एक ही चरण में छह अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। केरल विधानसभा की एक सौ 40, तमिलनाडु की 234 और पुदुचेरी की तीस सीटों पर एक ही दिन में वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही तमिलनाडु की कन्याकुमारी और केरल की मल्लापुरम लोकसभा सीट के लिए भी मतदान होगा।

Home / Special / Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु में नामांकन दाखिल करने की अवधि समाप्त हुई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.