scriptअंगदान में लगातार चौथी बार राज्य को बेस्ट स्टेट अवॉर्ड | Tamilnadu receives Best State Award for fourth time in organ donation | Patrika News

अंगदान में लगातार चौथी बार राज्य को बेस्ट स्टेट अवॉर्ड

locationचेन्नईPublished: Nov 28, 2018 02:23:57 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर ने नई दिल्ली में आयोजित नौवें वार्षिक अंगदान दिवस समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया।

donation,award,best,state,organ,

अंगदान में लगातार चौथी बार राज्य को बेस्ट स्टेट अवॉर्ड

चेन्नई. सुनामी पीडि़तों के अंग चोरी के मामले में बदनामी झेलने के बाद राज्य सरकार ने अंग प्रत्यारोपण के लिए कठोर नियम बनाए थे। इन नियमों का असर यह रहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लगातार चौथी बार अंगदान में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार प्राप्त किया है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर ने नई दिल्ली में आयोजित नौवें वार्षिक अंगदान दिवस समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि देश का सबसे बड़ा अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम राज्य में लागू किया गया है। इसके तहत 1000 से अधिक रोगियों को अंग प्रत्यारोपण की सुविधा दी गई है। ट्रंासप्लांट अथॉरिटी गवर्नमेंट ऑफ तमिलनाडु (ट्रानस्टान), प्रत्यारोपण की जरूरत वाले मरीजों और ब्रेन डेड मरीजों जिनके परिजन उनके अंगदान के इच्छुक हों, का पंजीकरण करती है। ट्रानस्टान ही रीजनल ऑर्गन एंड टीश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (आरओटीटीओ) और स्टेट ऑर्गन एंड टीश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (एसओटीटीओ) की तरह भी काम करता है। अब तक 1,198 दाताओं से 6,886 अंग दान में प्राप्त किए गए हंै। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गरीब मरीजों को भी सरकारी और निजी अस्पतालों में अंग प्रत्यारोपण की सुविधा दी जा रही है। राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अंग प्रत्यारोपण के लिए 35 लाख रुपए तक राशि स्वीकृत की जा सकती है जो कि देश में सबसे ज्यादा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो