श्योपुर

अस्पताल का कचरा सडक़ किनारे फिंकता देख चौंके जिला कोर्डिनेटर

– सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता के लिए निकला था स्वच्छता अमला

श्योपुरNov 17, 2019 / 11:26 am

Anoop Bhargava

अस्पताल का कचरा सडक़ किनारे फिंकता देख चौंके जिला कोर्डिनेटर

श्योपुर/कराहल
सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता के लिए सुबह सात बजे जनपद और ग्राम पंचायत का अमला लोगों को डोर टू डोर जागरूक करने निकला। श्योपुर शिवपुरी हाइवे के घरों और दुकानों पर टीम के सदस्यों ने संपर्क किया। जब अमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होकर गुजरा तो अस्पताल की सफाई कर्मचारी सडक़ किनारे कचरा डाल रही थी। इस पर स्वच्छता अभियान के जिला कोऑर्डिनेटर गौरीशंकर डोंगरे उसे ऐसा करने रोका।
उन्होंने कर्मचारी से कहा जब आप लोग ही ऐसा करोगे तो और लोग क्या करेगें। अस्पताल में देखने दिखाने के लिए बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का बड़ा साइन बोर्ड लगा है, लेकिन यह गतिविधि शून्य है। अस्पताल का कचरा डिलीवरी का कचरा और एक्सपायर दवाइयां अस्पताल की बाउंड्री किनारे फेंककर अंबार लगा दिया है।
मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्यामसुंदर भटनागर ने पंचायत सचिव संदीप तोमर से कहा कि एक बार यह कचरा पूरी तरह साफ कर दो और अस्पताल के स्टाफ से भी कहा कि आप लोग यहां कचरा फेंकना बंद कीजिए स्वच्छता दल ने घरों में जाकर और दुकानों पर संपर्क कर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आह्वान किया। जागरूकता दल के साथ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर देवेश्वरी शर्मा, गिर्राज पालीवाल, लाखन कुशवाह सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र पाराशर, पवन मंगल के अलावा पंचायत के सफाई कर्मी उपस्थित थे
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.