scriptचलती कार में आग लगी, दम्पती झुलसा | The moving car caught fire, the couple scorched | Patrika News

चलती कार में आग लगी, दम्पती झुलसा

locationनागौरPublished: Jan 28, 2019 11:45:20 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

kuchera news

चलती कार में आग लगी, दम्पती झुलसा

कुचेरा. राष्ट्रीय राजमार्ग-89 स्थित भडाणा बायपास पर सोमवार देर शाम चलती कार में आग लगने पर उसमें सवार दम्पती झुलस गए। सूत्रों के अनुसार कुचेरा के शिवनगर निवासी रामसिंह पुत्र नेमाराम माली पत्नी विमला के साथ कार में नागौर से कुचेरा आ रहे थे। भडाणा बायपास पर अज्ञात कारणों से चलती कार में आग लग गई। बचाव के लिए रामसिंह ने कार को सडक़ से नीचे उतार कर विमला को बाहर निकाला, तब तक वह काफी झुलस गई। खुद रामसिंह भी झुलस गया। ग्रामीणों ने उन्हें निजी वाहन से कस्बे के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागौर रैफर किया गया। एम्बुलेंस 108 के चालक मनोहर पण्डित व ईएमटी बसंत दाधीच ने उन्हें नागौर के राजकीय जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। चलती कार में आग लगने की जानकारी कस्बे में फैलते ही राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घायल दम्पती का त्वरित उपचार कर नागौर भेजा गया। कुचेरा पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। रामसिंह हिन्दू भारती राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की आई टी सेल संभालते हैं। पूर्व में वह भाजपा आई टी सेल व आर टीआई कार्यकर्ता रह चूके हैं।

बूरी तरह जल गई कार
घटना में कार बूरी तरह जल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार आग का गोला बन गई। देर तक लपटें उठती रही। कार जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आग बुझाने के लिए अम्बूजा की दमकल मौके पर पहुंची। दमकल के सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, चालक मोजीराम, फायरमैन कोमल सिंह व ग्रामीण मेघराज भारती, कचराराम नायक, अशोक जेठू, हरेन्द्र जेठू, विनोद जेठू, चन्द्रप्रकाश पूरी, ओमाराम जेठू सहित अन्य ने टेंकरों व दमकल के सहयोग से आग बुझाई ।

काश मूण्डवा में फायरब्रिगेड होती
जानकारी के अनुसार नगरपालिका का दमकल वाहन जिला प्रशासन द्वारा नागौर मंगवा लिया गया। इस कारण मौके पर अम्बूजा की दमकल बुलानी पड़ी। मूण्डवा नगरपालिका का दमकल वाहन वहां होता तो शायद जल्दी मौके पर पहुंच जाता और कार को पूरी तरह जलने से बचाया जा सकता था।

ट्रेंडिंग वीडियो