जोधपुर

सात समंदर पार से निभा रहे ‘अपणायत की परम्परा

 
 
जयपुर फुट यूएस के चेयरमैन प्रेम भंडारी के पुत्र की सगाई में 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद को बढ़े हाथ

जोधपुरMay 07, 2021 / 12:13 pm

Nandkishor Sharma

सात समंदर पार से निभा रहे ‘अपणायत की परम्परा

जोधपुर.़ खतरनाक साबित हो रही कोरोना की दूसरी लहर के विकराल रूप को देखते हुए सात समंदर पार बैठे प्रवासी जोधपुर के लोग अपणायत की परम्परा निभाते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं । न्यूयॉर्क में जयपुर फुट यूएस के चेयरमैन प्रेम भंडारी के पुत्र सिद्धार्थ की सगाई समारोह के दौरान 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद जोधपुर के लिए जुटाई गई। भंडारी ने सगाई में आए लिफाफों की राशि एवं खुद अपनी ओर से राशि का सहयोग कर जोधपुर के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने की घोषणा की। भंडारी ने कहा कि समाजसेवी निर्मल गहलोत की ओर से जोधपुर में ब्रेथ बैंक की योजना के बारे जानकर ख्याल आया कि हमें भी मुश्किल की घड़ी में हमारे शहरवासियों के लिए सहयोग करना चाहिए। समारोह में राजस्थान फाउंडेशन यूएसए के अध्यक्ष केके मेहता ने भी 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा की तो राजस्थान फाउंडेशन यूएस चेप्टर के धीरज श्रीवास्तव ने भी मेहता की सराहना की । वहां मौजूद निखिल मेहता एवं उनके नाना कनकराज गोलिया ने भी 50 कंसंट्रेटर का सहयोग करने की घोषणा की। इसी तरह जोधपुर के ही जाए – जन्मे ओपी चौधरी ने भी 25 कंसंट्रेटर की राशि अपनी ओर से दी । देखते ही देखते मातृभूमि के लिए 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को तत्काल भेजने का फैसला हो गया । समारोह में मौजूद यूएन में भारतीय राजदूत टीएस त्रिमूर्ति , काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया राजीव जैसवाल , डिप्टी काउंसलर शत्रुघ्न सिन्हा आदि ने जोधपुर के प्रवासियों की इस पहल को सराहनीय बताया । दूतावास की मदद से रशियन कंपनी से करार के बाद 50 कंसंट्रेटर भारत के लिए रवाना भी कर दिए गए । भंडारी ने बताया कि ये दिल्ली से ट्रक के माध्यम से आज जोधपुर पहुंच जाएंगे । ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जोधपुर में वडेर चेरिटेबल ट्रस्ट करेगा । जरूरतमंद लोग यहां संपर्क कर अपने परिजनों के लिए इन्हें प्राप्त कर सकेंगे ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.