scriptThe Worlds Longest Bicycle Tunnel Opens in Norway Next Month | साइक्लिंग के लिए नॉर्वे में जल्द शुरू होगी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग | Patrika News

साइक्लिंग के लिए नॉर्वे में जल्द शुरू होगी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग

locationजयपुरPublished: Mar 19, 2023 12:25:11 pm

Submitted by:

Kiran Kaur

2.9 किमी लंबी यह सुरंग पिछले साल शुरू हुई नई लाइट रेल लाइन के समानांतर बनाई गई है। इसे पार करने में साइकिल सवार को 10 मिनट और पैदल चलने वालों को 45 मिनट का समय लगेगा।

साइक्लिंग के लिए नॉर्वे में जल्द शुरू होगी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग
साइक्लिंग के लिए नॉर्वे में जल्द शुरू होगी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग
ओस्लो। साइक्लिंग या पैदल चलने के लिए दुनिया की सबसे लंबी टनल जल्द ही नॉर्वे में शुरू होने वाली है। 'फिलिंग्सडलस्टनलेन' नाम की इस टनल की शुरुआत अप्रेल के दूसरे सप्ताह में होगी। नॉर्वे के बर्गन में लोवस्टकन पर्वत को काटकर बनाई गई सुरंग फिलिंग्सडलेन और मिंडेमिरेन के आवासीय क्षेत्रों को जोड़ती है। 2.9 किमी लंबी यह सुरंग पिछले साल शुरू हुई नई लाइट रेल लाइन के समानांतर बनाई गई है। इसे पार करने में साइकिल सवार को 10 मिनट और पैदल चलने वालों को 45 मिनट का समय लगेगा।

सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं सैकड़ों कैमरे: इस मार्ग को बनाने का उद्देश्य था कि टनल का सफर साइकिल और पैदल चलने वाले लोगों के लिए सुरक्षित, रोचक और दिलचस्प हो। सुरंग के भीतर सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा कैमरे लगे हैं। कार-फ्री इस टनल में यात्रियों को बोरियत न हो इसके लिए पेंटिंग्स और म्यूरल्स के अलावा स्कल्पचर भी लगाए गए हैं। कई तरह की रंग-बिरंगी लाइट्स से सुरंग को रोशन किया गया है। यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए कुछ स्टॉप भी बनाए गए हैं।

एस्केप टनल को लिया सार्वजनिक उपयोग में : सुरंग को सात डिग्री सेल्सियस के स्थिर तापमान पर रखा जाएगा, जिससे यह सर्दियों में भी लोगों के लिए उपयोगी मार्ग बन सके। औपचारिक रूप से खुलने के बाद सुरंग रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे से देर रात तक खुलेगी। मूल रूप से यह ट्राम के लिए एक एस्केप टनल (आपात स्थिति में बचाव और बहाली कार्यों को सुगम बनाने के लिए बनाई गई सुरंग) थी। बाद में लोगों की सेहत व पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसे साइकिल और पैदल यात्रियों के लिए तैयार किया गया जिसमें तीन अरब 86 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.