छिंदवाड़ा. इस साल सोमवार से ही शुरू हुए सावन माह के कारण प्रत्येक सोमवार भक्तों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। पातालेश्वर धाम में लगी भक्तों की कतार। यह मंदिर शहर का प्रमुख शिव मंदिर है। पातालेश्वर धाम के गर्भगृह में श्वेत वस्त्र धारण किए भगवान शिव एवं मां गौरी की प्रतिमा के अद्भुत स्वरूप के दर्शन हुए। वहीं पातालेश्वर धाम परिसर में विराजित मूर्ति औघड़ स्वरूप में दिखी। अनगढ़ हनुमान मंदिर एवं श्रीराम मंदिर में नासिक में विराजमान भगवान त्रयंबकेश्वर के प्रतिरूपों का पूजन किया गया। मोक्षधाम महाकाल मंदिर शिव का अद्भुत शृंगार किया गया।
छिंदवाड़ा. इस साल सोमवार से ही शुरू हुए सावन माह के कारण प्रत्येक सोमवार भक्तों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। पातालेश्वर धाम में लगी भक्तों की कतार। यह मंदिर शहर का प्रमुख शिव मंदिर है। पातालेश्वर धाम के गर्भगृह में श्वेत वस्त्र धारण किए भगवान शिव एवं मां गौरी की प्रतिमा के अद्भुत स्वरूप के दर्शन हुए। वहीं पातालेश्वर धाम परिसर में विराजित मूर्ति औघड़ स्वरूप में दिखी। अनगढ़ हनुमान मंदिर एवं श्रीराम मंदिर में नासिक में विराजमान भगवान त्रयंबकेश्वर के प्रतिरूपों का पूजन किया गया। मोक्षधाम महाकाल मंदिर शिव का अद्भुत शृंगार किया गया।