खास खबर

यूं टूट रहा है लॉकडाउन

शहर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लॉकडाउन न टूटे लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे इसके लिए सरकार घर घर राशन सामग्री, दूध आदि पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। लेकिन सप्लाई की व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं होने के कारण लॉकडाउन टूट रहा है वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही है।

Apr 09, 2020 / 11:53 pm

Prakash Kumawat

परकोटे में दूध के​ लिए एकत्र हुए लोग

यूं टूट रहा है लॉकडाउन
जयपुर
शहर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लॉकडाउन न टूटे लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे इसके लिए सरकार घर घर राशन सामग्री, दूध आदि पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। लेकिन सप्लाई की व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं होने के कारण लॉकडाउन टूट रहा है वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही है।
ऐसा इसलिए हो रहा है कि मांग की तुलना में सप्लाई करने वाली गाड़ियां कम हैं। इसलिए जैसे ही दूध सप्लाईकरने वाला वाहन आता है। लोग एक साथ घरों से निकल कर उसके पास पहुंच जाते हैं जिससे वहां भीड़ हो जाती है लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आता।
ऐसा इसलिए हो रहा है कि लोगों कोलगता है कि यदि दूध खत्म हो गया या राशन सामग्री खत्म हो जाएगी तो वे क्यों करेंगे। क्योंकि अब शहर में सारी दुकानें बंद है। इसके चलते वे अपनी मांग से भी ज्यादा दूध व राशन सामग्री खरीद रहे हैं। इसका दूसरा कारण यह है कि शहर में घर घर जाकर जो दूधिए दूध सप्लाई करते थे, वे अब शहर में नही रहे हैं। ऐसे में डेयरी के वाहनों से दूध की आपूर्ति की जा रही है। आज जाट के कुए के रास्ते में जैसे ही दूध की गाड़ी पहुंची लोगों में दूध को लेकर मारामारी मच गई। ऐसे ही नजारे कई जगहों पर देखने को मिल रहे है।
परकोटे के बाहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन चल रहा है वहां आवश्यक सामग्री की दुकानें खुलती है, लेकिन अब दुकानों पर राशन सामग्री कम हो गई है, कई दुकानों पर सामान खत्म हो गया है। ऐसे में जिन दुकानों पर सामान है, उनके दुकानदारों ने आटे, दाल, चीनी, तेल आदि की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। इससे लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। व्यापारी यह कह रहे हैं कि लॉकडाउन खुलने के आसान नहीं है, और अब सामान भी नहीं आएगा, इसलिए जिसको लेना है अभी ले लो।

Home / Special / यूं टूट रहा है लॉकडाउन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.