scriptफ्रिज में गीले कपड़े रखने पर कुछ ऐसा होता है कमाल | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

फ्रिज में गीले कपड़े रखने पर कुछ ऐसा होता है कमाल

4 Photos
6 years ago
1/4
कहते हैं ना कुछ-कुछ चीजें ट्राई करते-करते कभी-कभी ऐसा कुछ निकल जाता है कि हमें भी अचंभित कर देता है। इसलिए यह टिप आपके बड़े ही काम आ सकती है। फैशन स्टाइलिस्ट डेनसी काल्डवल बताती हैं कि फ्रिज में गीले कपड़े रखने से कई फायदे होते हैं
2/4
- डेनसी काल्डवल बताती हैं कि ऐसा करने से कपड़ों की लाइफ काफी बढ़ जाती है। इससे कपड़े के रेशे मजबूत होते हैं जिससे कपड़े की लाइफ लंबे समय तक चलती है। साथ ही कपड़े का कलर भी नहीं जाता और वह हमेशा फ्रेश दिखते हैं।
3/4
- इसके अलावा फ्रिज में गीले कपड़े रखने से कपड़ों में मौजूद बैक्टीरिया फ्रिज के अंदर होने वाले - 7 डिग्री सेलसियस के तापमान पर मर जाते हैं।
4/4
- यही नहीं इससे कपड़ों के अंदर आने वाली स्मैल भी खत्म होती है। एक रिसर्च के मुताबिक कपड़ो को प्लास्टिक बैग में रखकर फ्रीज करने से उनके अंदर की स्मैल खत्म होती है।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.