script3 छात्र मरीना में डूबे , एक की मौत,2 लापता | Three college students drown off Marina beach | Patrika News

3 छात्र मरीना में डूबे , एक की मौत,2 लापता

locationचेन्नईPublished: Dec 10, 2018 05:07:29 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

मरीना बीच पर घूमने गए निजी इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्रों के ग्रुप में से तीन छात्र समुद्र में डूब गए।

चेन्नई. मरीना बीच पर घूमने गए निजी इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्रों के ग्रुप में से तीन छात्र समुद्र में डूब गए। डूबने वाले छात्रों में से एक का शव लहरों में तैरता मिला, जबकि दो अभी तक लापता है।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात को श्रीपेरंबुदुर के वेंकटेश्वर कॉलेज के हॉस्टल के आठ छात्रों ने मरीना समुद्र तट पर घूमने जाने का फैसला किया। ये सभी तट के किनारे मस्ती कर रहे थे। इनमें से कुछ छात्रों ने 2 बजे के लगभग लहरों से अठखेलियां करना शुरु कर दिया। थोड़ी देर बाद दूसरे दोस्तों को एहसास हुआ कि साथ आए दिनेश कुमार (तिरुमुलैवायल निवासी), भारद्वाज(दिंडीवनम निवासी) और जयकीर्ति वर्मा(धर्मपुरी निवासी) पानी से बाहर नहीं आए। उन लोगों ने साथियों को ढू्ढने की कोशिश की और तट रक्षक पुलिस को सतर्क किया। पुलिस ने मछुआरों की मदद से उन्हें खोजने का प्रयास किया। रविवार को कुमार का शव लहरों पर तैरता हुआ मिला। दो अन्य की तलाश जारी है। दिनेश के शव को रॉयपेट्टा सरकारी अस्पताल भेजा गया। तटीय सुरक्षा समूह के अधिकारियों का कहना था कि अडयार के इस क्षेत्र में जहां अडयार नदी , बंगाल की खाड़ी में मिलती है, पानी गहरा होने के कारण तैराकी के शौकिनो के लिए ठीक जगह नहीं है। और यहां ज्वारीय लहरें ऊंची होती है। उल्लेखनीय है कि इस साल जून माह में भी कक्षा 9 के दो छात्रों की समुद्र के गहरे पानी में उतरने से डूबकर मौत हो गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो