scriptपण्डित हरिप्रसाद चौरसिया का जन्मदिन है आज | Today is birthday of Pandit Hariprasad Chaurasia | Patrika News

पण्डित हरिप्रसाद चौरसिया का जन्मदिन है आज

Published: Jul 01, 2015 08:44:00 am

विख्यात बांसुरीवादक पण्डित हरिप्रसाद चौरसिया भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के
शिखरपुरूषों में स…

pandit hariprasad chaurasia

pandit hariprasad chaurasia

विख्यात बांसुरीवादक पण्डित हरिप्रसाद चौरसिया भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के शिखरपुरूषों में से एक है। एक पहलवान के घर आज ही के दिन 1 जुलाई 1938 को जन्मे चौरसिया का बचपन से ही रूझान संगीत में था। मात्र 15 वर्ष की आयु में ही वह चोरी छिपे अपने पड़ौसी पण्डित राजाराम से संगीत सिखने लगे।

इसके बाद उन्होंने पण्डित भोलानाथ प्रसन्ना से बांसुरी सीखने का अभ्यास शुरू किया। पण्डित हरिप्रसाद चौरसिया ने अपना करियर ऑल इंडिया रेडियो से शुरू किया। जल्दी ही उन्होंने संगीतकार शिवकुमार शर्मा के साथ मिलकर शिव-हरि नाम से जोड़ी बनाई और कई फिल्मों में संगीत दिया।

पण्डित हरिप्रसाद चौरसिया ने कई अंतरराष्ट्रीय संगीतकारों यथा जॉन मैक्लेन, जैन गारबरेक के साथ भी संगीत दिया। उन्हें संगीत जगत में अपने अदि्वतीय योगदान के लिए भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण तथा पद्म विभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो