जयपुर. रक्षाबंधन त्योहार पर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही हो रही है। जयपुर जंक्शन समेत अन्य छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनें फुल चल रही हैं। इसके बावजूद रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनें नहीं चलाई हैं जबकि कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर खानापूर्ति कर ली है। जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की बात करें तो मुंबई, वाराणसी, आगरा, दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, कोलकाता, भोपाल, हरिद्वार, ऋषिकेश, पुणे, बांद्रा टर्मिनस समेत लंबी दूरी की ट्रेनें फुल दौड़ रही हैं। एसी कोच में भी टिकट बुकिंग पर वेटिंग मिल रही है। यहां तक कि तत्काल टिकट लेने पर भी वेटिंग ही मिल रही है। मंगलवार को जयपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों में स्लीपर में भी जनरल कोच के यात्री सफर करते देखे गए। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग परेशान होते रहे। जिम्मेदारों का तर्क उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन पर्व दो दिन मनाया जा रहा है इसलिए ट्रेनें फुल हैं। इसके लिए 30 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी में कोच जोड़े गए हैं।
जयपुर. रक्षाबंधन त्योहार पर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही हो रही है। जयपुर जंक्शन समेत अन्य छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनें फुल चल रही हैं। इसके बावजूद रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनें नहीं चलाई हैं जबकि कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर खानापूर्ति कर ली है। जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की बात करें तो मुंबई, वाराणसी, आगरा, दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, कोलकाता, भोपाल, हरिद्वार, ऋषिकेश, पुणे, बांद्रा टर्मिनस समेत लंबी दूरी की ट्रेनें फुल दौड़ रही हैं। एसी कोच में भी टिकट बुकिंग पर वेटिंग मिल रही है। यहां तक कि तत्काल टिकट लेने पर भी वेटिंग ही मिल रही है। मंगलवार को जयपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों में स्लीपर में भी जनरल कोच के यात्री सफर करते देखे गए। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग परेशान होते रहे। जिम्मेदारों का तर्क उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन पर्व दो दिन मनाया जा रहा है इसलिए ट्रेनें फुल हैं। इसके लिए 30 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी में कोच जोड़े गए हैं।