scriptइस युद्धपोत में हुए थे एक हजार क्रू मेंबर कोरोना संक्रमित, दो महीने बाद अब होगा रवाना | Two months later warship Theodore Roosevelt will leave now | Patrika News

इस युद्धपोत में हुए थे एक हजार क्रू मेंबर कोरोना संक्रमित, दो महीने बाद अब होगा रवाना

Published: May 24, 2020 07:06:36 pm

Submitted by:

pushpesh

-अब तक प्रशांत महासागरीय द्वीप गुआन पर ही ठहरा हुआ था। -थियोडोर रूजवेल्ट (Us warship Theodore Roosevelt)

इस युद्धपोत में हुए थे एक हजार क्रू मेंबर कोरोना संक्रमित, दो महीने बाद अब होगा रवाना

10 अप्रेल को युद्धपोत से सुरक्षित क्रू मेंबर को भेजा गया।

अमरीका का विमानवाहक पोत थियोडोर रूजवेल्ट दो माह बाद प्रशांत महासागर लौटने को तैयार है। जहाज में 23 मार्च को एक हजार से अधिक चालक दल के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर प्रशांत महासागरीय द्वीप गुआम में खड़ा कर दिया गया था। पोत के कैप्टन कार्लोस सरडेलो ने कहा, तीन हजार क्रू मेंबर के साथ यह पोत रवाना होगा। जबकि पॉजिटिव आने वाले 1800 नाविक यहीं तट पर क्वारेंटाइन में रहेंगे। समुद्र में पुन: उतरने के लिए इन नाविकों और क्रू मेंबर्स को कड़े प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा है। अब वे पूरी तरह अलग अंदाज में नजर आएंगे। जैसे फेस मास्क, विशेष डे्रस और फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ। जहाज सैन डिएगो के लिए रवाना होगा। जहाज को सैनेटाइज किया गया है। कोरोना का प्रकोप सामने आने के बाद पैदा हुए विवाद के पश्चात पिछले कप्तान गोलीबरी ने इस्तीफा दे दिया था।
ऐसा है थियोडेर रूजवेल्ट
* 300 मीटर लंबाई
* 1984 में अमरीका नौसेना में शामिल
* 26वें राष्ट्रपति के नाम पर रखा है नाम
* 41 मीटर की ऊंचाई है जहाज की
* 03 वर्ष लगे थे जहाज के निर्माण में
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो