उदयपुर

उदयपुर से औरंगाबाद फ्लाइट 16 से फिर शुरू, व‍िंंटर शेड्यूूूल में होंगी कई और फ्लाइट्स भी..

दीपावली से पहले ही एयर इंडिया की ओर से उदयपुर से औरंगाबाद फ्लाइट 16 अक्टूबर सेे हाेेेेगी शुुरू

उदयपुरOct 12, 2019 / 07:49 pm

madhulika singh

FLIGHTS

उदयपुर. एयर इंडिया की ओर से दीपावली से पहले ही उदयपुर से औरंगाबाद फ्लाइट 16 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। एआई 605 बुध, शुक्र व रविवार को औरंगाबाद से उदयपुर चलेगी, जो 7.15 बजे औरंगाबाद से रवाना होकर 8.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार एआई 606 उदयपुर से औरंगाबाद चलेगी। यह सप्ताह में तीन दिन बुध, शुक्र व रविवार को चलेगी। उदयपुर से 9.35 बजे रवाना होकर 11 बजे औरंगाबाद पहुंचेगी।
टाटा ग्रुप की ओर से सिंगापुर एयरलाइन के सहयोग से शुरू की गई एयरलाइन विस्तारा की भी अब उदयपुर से मुंबई के बीच फ्लाइट शुरू हो गई है।

विस्‍तारा की उड़ान

उदयपुर और मुंबई के बीच विस्तारा की उड़ानें भी इस महीने शुरू हुईं और 29 अक्टूबर से उदयपुर – दिल्ली सर्किट भी शुरू हो जाएगा। उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाईअड्डे से व‍िंंटर शेडयूूल में 11 शहरों के लिए 25 उड़ानें शुरू होने जा रही हैं जिसके चलते आने वाले समय में इस एयरपोर्ट पर यात्रीभार में खासी बढ़ोत्तरी होगी। डबोक एयरपोर्ट डायरेक्टर कुलदीप सिंह ऋषि ने बताया कि अब तक डबोक एयरपोर्ट से रोजाना 17 फ्लाइट्स का संचालन किया जाता है। मुम्बई-उदयपुर के नई विमान सेवा शुरू होने से उदयपुरवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों को खासी सहूलियत होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.