उदयपुर

एटीएम व बैंक के स्ट्रांग रूम तोडऩे का प्रयास, सफल नहीं हुए ले गए कम्प्यूटर

एटीएम व बैंक के स्ट्रांग रूम तोडऩे का प्रयास, सफल नहीं हुए ले गए कम्प्यूटर

उदयपुरOct 14, 2020 / 08:43 am

Mohammed illiyas

एटीएम व बैंक के स्ट्रांग रूम तोडऩे का प्रयास, सफल नहीं हुए ले गए कम्प्यूटर

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
डबोक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर सोमवार रात तीन लुटेरों ने एटीएम व बैंक में लूट का प्रयास किया। उन्होंने पहले एटीएम को तोड़ते हुए पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया बाद में बैंक में घुसते हुए केबिन के लॉक तोड़े। स्ट्रांग रूम के लॉक काटने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। बैंक में नकदी हाथ नहीं लगने पर वे दो कम्प्यूटर चुरा ले गए। आरोपियों का पूरा कृत्य वहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया लेकिन क्षतिग्रस्त करने से स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे, लेकिन उनका हुलिया दो दिन पूर्व खेरवाड़ा मे एटीएम तोडऩे वाले आरोपियों से हू-ब-हू मिलता है। पुलिस अभी वारदात का खुलासा करने में जुटी है।वारदात डबोक में सिक्स लेन ओवरब्रिज के नीचे बने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर हुई। रात करीब एक बजे तीन नकाबपोश एटीएम के ताले काटकर अंदर घुसे। उन्होंने एटीएम को क्षतिग्रस्त करते हुए स्क्रीन, लॉक, कैमरा, बैकरूम गेट को तोड़ डाला। केश बॉक्स को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। वे अंदर लगी डीवीआर मशीन निकाल ले गए। एटीएम चोरी सफल नहीं होने पर आरोपी पास ही बैंक के ताले काटकर अंदर घुस गए। आरोपियों ने बैंक में सभी केबिन के लॉक तोड़ सामान बिखेर दिया। नोट गिनने की मशीन को क्षतिग्रस्त कर दी। बिजली व कैमरे के तार को तोड़ दिया। बैंक के स्ट्रांग रूम के लॉक तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। मौक से शाखा प्रबंधक के कक्ष में रखे दो कम्प्यूटर ले गए। सुबह सात बजे एटीएम गार्ड कमलेन्द्र सिंह पहुंचा तो उसने चोरी का पता चला। उसने डबोक थाने पर सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.