scriptजन अनुशासन की नहीं हो रही है पालना…. | Patrika News
खास खबर

जन अनुशासन की नहीं हो रही है पालना….

8 Photos
3 years ago
1/8

जन अनुशासन कफ्र्यू का दूसरा दिन... बीकानेर में जन अनुशासन कफ्र्यू लगाया गया हो। किन्तु इसकी अनुपालना न तो पहले दिन देखने को मिली और न ही दूसरे दिन। मंगलवार को भी शहरवासी मुख्य सड़कों पर यूं ही बेवजह घूमते नजर आएं। इसका जीता जागता नजारा कोटगेट पर देखने को मिला। जहां सड़क पर वाहन चालकों और राहगीरों की रेलमपेल नजर आई। फोटो नौशाद अली

2/8

भरतपुर मथुरा गेट के समीप लॉकडाउन के दौरान बाजार में भीड़। फोटोः विनोद शर्मा

3/8

कान पकड़ स्वीकार की गलती जोधपुर में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत पावटा चौराहे पर पुलिस की ओर से वाहनों की जांच व पूछताछ करने के दौरान एक युवती के पास दस्तावेज नहीं होने पर उसने कान पकड़ कर अपनी गलती स्वीकार की। फोटो. गौतम उडेलिया

4/8

जीवन के लिए मास्क है अनमोल---- जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण का कहर बढऩे के बाद जीवन को बचाने के लिए मास्क की आवश्यकता भी बढ़ गई हैं। ऐसे में रोडवेज बस स्टैंड पर एक महिला अपने बच्चे के मुंह पर मास्क लगाती नजर आयी। फोटो. जेके भाटी

5/8

दिनभर रौनक बनी रही गाडियों की... लोग अभी भी सतर्कता नहीं बरत रहे । जयपुर शहर में अभी भी गाड़ियों की आवाजाही दिख रही है। अनुशासन दिख ही नही रहा। फोटो संजय कुमावत

6/8

श्रीगंगानगर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगे कफ्र्यू के दौरान गोल बाजार में गांधी चौक के पास बाजार खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते मोबाइल एसोसिएशन यूनियन के व्यापारी। पत्रिका

7/8

उदयपुर में जन अनुशासन पखवाड़ा के दूसरे दिन पुलिस सतर्क हुई ...जगह जगह पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को रोककर पूछताछ की व चालान काटे। प्रमोद सोनी

8/8

धौलपुर सुबह बस स्टैंड के पास स्थित बड़ी सब्जी मंडी लगी भीड़....फोटोः नरेश लवानिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.