मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी, किया प्रदर्शन
समस्याओं निदान नहीं से रोष

टोंक. पीपलू उपखंड क्षेत्र के ढोढरिया के ग्रामीणों ने पंचायतराज चुनाव 2020 में लंबे समय से विभिन्न मांगों को निदान नहीं होने पर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी हैं। ग्रामीणों ने सोमवार को ढोढरिया के प्राथमिक स्कूल के यहां एकत्रित होकर गांव के पंचायत मुख्यालय व तहसील मुख्यालय तक सड़क नहीं होने तथा गत दिनों एनिकट की चादर को पत्थर माफिया द्वारा बलास्ट करके क्षतिग्रस्त करने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से प्रदर्शन करते हुए मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी हैं।
ग्रामीण रामअवतार गुर्जर, रामअवतार बुनकर, रामचरण वर्मा ने बताया कि कहा कि चुनाव में प्रत्याशी वोट मांगने के लिए आते है, लेकिन उनकी समस्याओं का निदान नहीं होता है। वर्षों से वह ढोढरिया गांव को ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय से सीधे सड़क मार्ग से जोडऩे की मांग कर रहे हैं। वहीं ढोढरिया में करीब 20 वर्ष पूर्व बने एनिकट को 21 अगस्त 2020 की मध्य रात्रि ब्लास्ट कर माफिया द्वारा तोड़ दिया गया था, जिसमें एसपी के निर्देश पर 15 दिन बाद तीनों जनों के विरुद्ध पीपलू थाने में नामजद मामला भी दर्ज हुआ हैं। इस संबंध में जिला कलक्टर, एसपी, एसडीएम, विधायक सभी को अवगत करवाया गया, लेकिन आज कोई कार्रवाई नहीं होने से इस बार ग्रामीणों ने एकराय होकर निर्णय लिया हैं कि पंचायतराज चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। गांव के करीब 900 से अधिक मतदाता हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Special News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi