खास खबर

दो साल बाद भी शुरू नहीं हुई अपशिष्ट संग्रहण स्कैन टैग योजना

परियोजना के भुगतान के रूप में एमसीजी से 2.5 करोड़ रुपए मिल चुके

Apr 06, 2024 / 05:57 pm

Deependra Singh

दो साल बाद भी शुरू नहीं हुई अपशिष्ट संग्रहण स्कैन टैग योजना

गुडग़ांव. घर-घर कचरा संग्रहण की वास्तविक समय पर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए एमसीजी की महत्वाकांक्षी रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग परियोजना लॉन्च के दो साल बाद भी विफल रही है।
2022 में परियोजना को सुरक्षित करने वाली निजी एजेंसी के एक प्रतिनिधि ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन रियायतग्राही इकोग्रीन की ओर से परियोजना पर कोई स्पष्टता नहीं है। इसलिए काम रोक दिया गया है। हमने परियोजना शुरू करने के लिए एमसीजी को भी लिखा था लेकिन हमें इस पर उनसे कोई संचार नहीं मिला। हमें अब तक परियोजना के भुगतान के रूप में एमसीजी से 2.5 करोड़ रुपए मिले हैं। कुल परियोजना लागत 9 करोड़ रुपए है, जिसमें परियोजना शुरू होने के बाद तीन साल तक संचालन और रखरखाव के लिए 3 करोड़ रुपये शामिल हैं।
एजेंसी ने दावा किया कि उसने अपने अपशिष्ट संग्रह को ट्रैक करने के लिए घरों के बाहर 2 लाख आरएफआईडी टैग लगाए हैं और एमसीजी द्वारा ऐसा करने का निर्देश दिए जाने के बाद शेष 1 लाख टैग लगाए जाएंगे। इकोग्रीन ड्राइवरों को घरों के बाहर स्थापित आरएफआईडी टैग का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रीडर दिए गए थे। लेकिन बात नहीं बनी। एमसीजी के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) नरेश कुमार ने कहा कि जब कोई नई एजेंसी प्राथमिक कचरा संग्रहण का काम शुरू करेगी या मौजूदा एजेंसी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगी तो हम सिस्टम का संचालन शुरू करना सुनिश्चित करेंगे।
शहर और मानेसर में आरएफआईडी टैग का तुलनात्मक विश्लेषण करने के लिए हाल ही में एक समिति का गठन किया गया था, क्योंकि मानेसर में स्थापित टैग चालू हो गए थे और शहर में स्थापित टैग की तुलना में सस्ते थे। हालाँकि, इसने अभी तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है। नगर निकाय ने शहर के तीन लाख घरों के बाहर आरएफआईडी टैग लगाने के लिए 30 नवंबर, 2022 की समय सीमा तय की थी। जिस कंपनी को ठेका दिया गया था, उसे कमांड सेंटर स्थापित करने और टैग के सॉफ्टवेयर और संचालन को बनाए रखने के लिए भी कहा गया था।

Hindi News / Special / दो साल बाद भी शुरू नहीं हुई अपशिष्ट संग्रहण स्कैन टैग योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.