खास खबर

…आए थे पानी की समस्या को लेकर अधिकारी नही मिले तो गाय पर ही चिपका दिया ज्ञापन

पानी की समस्या से जूझ रहे बाशिंदों के सब्र का बांध टूटा किया विरोध प्रदर्शन

बूंदीJun 30, 2018 / 12:56 pm

Suraksha Rajora

…आए थे पानी की समस्या को लेकर अधिकारी नही मिले तो गाय पर ही चिपका दिया ज्ञापन

बूंदी. नानकपुरिया चौराहे व बीबनवा रोड पर पानी की समस्या से जूझ रहे बाशिंदों के सब्र का बांध टूट गया। नारेबाजी के साथ सहायक अभियंता कार्यालय में कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवराज गोचर के नेतृत्व में पानी की समस्या बताने गए लोगों को अधिकारी नहीं मिलने पर ज्ञापन गोमाता को चस्पा कर दिया और बाद में उसे ही खिला दिया।
 


कार्यालय परिसर में लोगों ने बताया कि बीते एक माह से पीने का पानी नहीं मिल रहा। जिम्मेदार अभियंताओं को कई बार अवगत करा दिया, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल रहा। दूर-दराज से बड़ी मशक्कत करके पानी लाना मजबूरी बना हुआ है।
 

 

वहीं नानकपुरिया व बीबनवां रोड चौराहे पर लगी बोरिंग की मोटर भी खराब पड़ी है। उन्होंने चेतावनी दी कि दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान युवराज सैनी, रामस्वरूप, रामचंद्र, सावित्री, लीला बाई, मीना आदि मौजूद थे। कार्यालय में कोई अभियंता नहीं मिला तो उन्होंने गोमाता को सहायक अभियंता के कक्ष में बुलाया और उसी के अपना ज्ञापन चिपका दिया।

Home / Special / …आए थे पानी की समस्या को लेकर अधिकारी नही मिले तो गाय पर ही चिपका दिया ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.