अजमेर

Weather: बदलता रहा मौसम, कभी तेज तो कभी हल्की बरसात

कभी तेज तो कभी हल्की बौछारों ने भिगोया। कई बार धूप-छांव का दौर चला।

अजमेरAug 13, 2022 / 05:55 pm

raktim tiwari

बदलता रहा मौसम, कभी तेज तो कभी हल्की बरसात

मौसम शनिवार को सुबह से शाम तक बदलता रहा। कभी तेज तो कभी हल्की बौछारों ने भिगोया। कई बार धूप-छांव का दौर चला। अधिकतम तापमान 33.0 और न्यूनतम 25.0 डिग्री रहा।

सुबह हवा चलने से मौसम सामान्य रहा। बादलों के बीच सूरज भी नजर आया। करीब 9.30 बजे से शहरके वैशाली नगर, पंचशील, माकड़वाली रोड,आगरा गेट, नसीराबाद रोड, धौलाभाटा, जयपुर रोड, आदर्श नगर, पुष्कर रोड सहित अन्य इलाकों में तेज बौछारों ने भिगोया।

इसी तरह जयपुर रोड, कायड़, घूघरा, रामगंज, केसरगंज में भी बौछारें गिरी। दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक रुक-रुक कर टपका-टपकी होती रही। कई बार धूप निकलने से तेज उमस भी हुई।

पढ़ें यह खबर भी: मिली 33 हजार लम्पीवैक्स, 16 टीम करेंगी टीकाकरण

अजमेर. गायों के लिए जानलेवा बनी लम्पी स्किन डिजीज की 33 हजार वैक्सीन अजमेर पहुंच गई। जिला परिषद, पशुपालन विभाग और अजमेर डेयरी ने वैक्सीन को तत्काल ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भिजवाया। टीकाकरण के लिए 16 टीम गठित की गई हैं। शनिवार को 66 हजार से ज्यादा वैक्सीन भी मिल जाएंगी।

राजस्थान, गुजरात, पंजाब मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में लम्पी स्किन डिजीज से बड़ी संख्या में गायों व बकरियों की मौत हो रही है। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 20 से 30 प्रतिशत गाय लम्पी रोग से ग्रसित हैं। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड के साथ मिलकर लम्पीवैक्स तैयार की है।

दो लाख वैक्सीन का ऑर्डर

डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि गुजरात की कंपनी को दो लाख लम्पी वैक्सीन भेजने का ऑर्डर दिया गया है। शुक्रवार को 33 हजार वैक्सीन अजमेर पहुंच गई। जिला परिषद सीईओ हेमंत स्वरूप माथुर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने तत्काल वैक्सीन को विभिन्न इलाकों में भेजा। प्रशासन ने वैक्सीनेशन के लिए 11 टीम विभिन्न पंचायत समिति, 1 टीम रूपनगढ़, नगर निगम क्षेत्र में 3 तथा एक मोबाइल टीम गठित की है। 66 हजार से वैक्सीन शनिवार तक मिल जाएंगी।

 

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.