पोकरण. क्षेत्र में रविवार को दोपहर अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज आंधी, तूफानी बारिश का दौर चला। रविवार को क्षेत्र के रामदेवरा गांव के साथ लोहारकी, चांदसर आदि गांवों में तूफानी आंधी ने कहर बरपाया। चारों तरफ उड़ते रेत के गुब्बार के कारण आमजन का बेहाल हो गया। साथ ही आवागमन भी बाधित हुआ। तूफानी आंधी का असर करीब एक घंटे तक जारी रहा। जिससे आमजन का बेहाल हुआ। इसके बाद क्षेत्र में करीब एक घंटे तक तेज तूफानी बारिश भी हुई। इसके बाद देर शाम तक भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। जिससे मौसम ठंडा व खुशगवार हो गया।
पोकरण. क्षेत्र में रविवार को दोपहर अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज आंधी, तूफानी बारिश का दौर चला। रविवार को क्षेत्र के रामदेवरा गांव के साथ लोहारकी, चांदसर आदि गांवों में तूफानी आंधी ने कहर बरपाया। चारों तरफ उड़ते रेत के गुब्बार के कारण आमजन का बेहाल हो गया। साथ ही आवागमन भी बाधित हुआ। तूफानी आंधी का असर करीब एक घंटे तक जारी रहा। जिससे आमजन का बेहाल हुआ। इसके बाद क्षेत्र में करीब एक घंटे तक तेज तूफानी बारिश भी हुई। इसके बाद देर शाम तक भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। जिससे मौसम ठंडा व खुशगवार हो गया।