scriptसरकारी चिकित्सकों की हड़ताल के लिए क्या कर रही सरकार? | What government is doing to strike of government doctors? | Patrika News

सरकारी चिकित्सकों की हड़ताल के लिए क्या कर रही सरकार?

locationचेन्नईPublished: Dec 07, 2018 03:06:57 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

हाईकोर्ट का सवाल

government,doctors,strike,doing,

सरकारी चिकित्सकों की हड़ताल के लिए क्या कर रही सरकार?

चेन्नई. तमिलनाडु सरकार से मद्रास उच्च न्यायालय ने प्रश्न किया है कि वह सरकारी चिकित्सकों की हड़ताल के संबंध में क्या कर रही है?
केंद्र सरकार द्वारा देय वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेेकर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के परिसंघ की ओर से १३ दिसम्बर तक हड़ताल आहूत की गई है। हड़ताल की वजह से सरकारी अस्पतालों का ओपी विभाग निष्क्रिय हो चुका है और मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है।
हाईकोर्ट की मदुरै शाखा में जनहित याचिका दायर हुई कि इस हड़ताल को समाप्त कराया जाए। इस याचिका की गुरुवार को आपात सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट की बेंच ने कहा कि चिकित्सक संघ की ओर से पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि उनकी हड़ताल १३ दिसम्बर तक चलेगी। ऐसी सूरत में तमिलनाडु सरकार ने क्या उपाय किए? बेंच ने शुक्रवार को सरकार से जवाब पेश करने को कहा है। बेंच ने शुक्रवार को सरकार से जवाब पेश करने को कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो