scriptसाइकिल से आए डिलीवरी बॉय को पसीने में लथपथ देखा तो क्राउड फंडिंग कर खरीदकर दी बाइक | When saw the delivery boy soaked in sweat, he bought the bike. | Patrika News

साइकिल से आए डिलीवरी बॉय को पसीने में लथपथ देखा तो क्राउड फंडिंग कर खरीदकर दी बाइक

Published: Jun 22, 2021 03:58:39 pm

Submitted by:

pushpesh

-रॉबिन ने बचे पैसे अकील की फीस के लिए दे दिए

साइकिल से आए डिलीवरी बॉय को पसीने में लथपथ देखा तो क्राउड फंडिंग कर खरीदकर दी बाइक

साइकिल से आए डिलीवरी बॉय को पसीने में लथपथ देखा तो क्राउड फंडिंग कर खरीदकर दी बाइक

हैदराबाद. शहर में एक ग्राहक की मदद से फूड डिलीवरी बॉय को नई बाइक मिल गई। दिलचस्प यह है कि बाइक कैसे मिली? डिलीवरी बॉय सुबह से देर रात तक साइकिल से फूड डिलीवर करता था। 14 जून को एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के लिए काम करने वाले मोहम्मद अकील को एक ऑर्डर डिलीवर करना था। यह ऑर्डर हैदराबाद के कोटी इलाके में रहने वाले रॉबिन मुकेश का था। आइटी कर्मचारी रॉबिन मुकेश ने बताया, ‘मैं घर से काम कर रहा था और 10 बजे, मैंने एक होटल से चाय का ऑर्डर दिया। 15 मिनट में ही डिलीवरी लेकर आए अकील के आग्रह पर जब वह अपार्टमेंट से नीचे आया तो देखा, युवक पसीने से भीगा हुआ है, क्योंकि वह साइकिल से आया था। अब उसे मेहदीपट्टनम जाना था।
12 घंटे में आया 73,000 का फंड
रॉबिन ने अकील से पूछा कि उसे किस तरह की मदद चाहिए तो उसने कहा कि बाइक की जरूरत है। रॉबिन ने फंड रेज किया और 12 घंटे में 73 हजार रुपए आ गए। अमरीका में रहने वाली एक महिला ने अकेले लगभग 30,000 रुपए भेजे। इससे रॉबिन ने उसे बाइक खरीदकर दे दी और बचे पैसे उसकी पढ़ाई की फीस के लिए दे दिए, अकील बीटेक कर रहा है। रॉबिन ने फेसबुक पेज पर फोटो सहित अकील की पूरी कहानी पोस्ट की। कई लोगों ने रॉबिन के जज्बे की सराहना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो