scriptकोरोना का टीका सबसे पहले किसे मिलेगा? | Which countries will get the covid19 vaccine first? | Patrika News

कोरोना का टीका सबसे पहले किसे मिलेगा?

locationजयपुरPublished: Jun 12, 2020 12:07:00 am

Submitted by:

Niranjan Kanjolia

कोरोनावायरस (coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच इससे बचाव और इलाज की उम्मीदें टीके (vaccine) पर टिक गई हैं। लोग चाहते हैं कि टीका जल्द से जल्द आए और कोरोना के झंझट से मुक्ति मिले।

कोरोना का टीका सबसे पहले किसे मिलेगा?

कोरोना का टीका सबसे पहले किसे मिलेगा?

कोरोनावायरस (coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच इससे बचाव और इलाज की उम्मीदें टीके (vaccine) पर टिक गई हैं। लोग चाहते हैं कि टीका जल्द से जल्द आए और कोरोना के झंझट से मुक्ति मिले। पर क्या ऐसा हो पाएगा? आखिर कब आएगा कोरोना का टीका? आया तो दुनिया में सबसे पहले किसे मिलेगा? कितनी संख्या में टीके उपलब्ध होंगे? अभी कहां-कहां चल रही है ट्रायल (vaccine trial)। शुरुआती ट्रायल किस तरह की संभावनाओं (corona treatment) की तरफ इशारा कर रहे हैं? वैक्सीन जल्दी आ जाती है तो दुनियाभर में कितने लोगों को बचाया जा सकेगा? और जब तक वैक्सीन नहीं आती तो कैसे बचें (how to prevent corona infection) कोरोना से? एक अनुमान यह भी है की लगभग 700 करोड़ टीकों की जरूरत होगी। यदि ऐसे सवाल आपके मन में हैं जवाब जानने के लिए देखिए ‘ पत्रिका’ के खास शो ‘चर्चा तंदुरुस्ती की’ विद निरंजन कंजोलिया का पहला एपिसोड- कब आएगा कोरोना का टीका?

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7uf48r
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो