scriptकिसानों के हंगामे के बाद आखिर क्यों बुलाना पड़ा पुलिस को | Why did the police have to call after the farmers' uproar? | Patrika News
डिंडोरी

किसानों के हंगामे के बाद आखिर क्यों बुलाना पड़ा पुलिस को

खाद के लिए गोदाम में जुट रही किसानों की भीड़

डिंडोरीJun 29, 2022 / 03:26 pm

shubham singh

Why did the police have to call after the farmers' uproar?

Why did the police have to call after the farmers’ uproar?

डिंडोरी. खरीफ फसलों को बोवनी के लिए किसान सोसायटियों और खाद गोदामों में पहुंच रहे हैं। डीएपी खाद के लिए जिला मुख्यालय स्थित गोदाम में मंगलवार को किसानों की भीड़ देखी गई। जिन किसानों ने बोवनी कर ली है उन्हे अब खेत में खाद डालने की आवश्यकता है। वहीं जो किसान बोवनी में जुटे हैं उन्हे बीज के साथ खाद डालना है। ऐसे में बड़ी तादाद में किसान गोदाम पहुंच रहे हैं। गोदामों में खाद न मिलने की स्थिति में किसान आक्रोशित हो रहे हैं। मंगलवार सुबह गोदाम के सामने किसानों ने हंगामा कर डिंडोरी मंडला राजमार्ग में प्रदर्शन करने लगे। जिसकी सूचना गोदाम प्रभारी ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने किसानों को खाद मिलने का भरोसा दिलाया तब कही जाकर किसान शांत हुए। गोदाम से खाद लेने पहुंचे किसानों ने बताया कि पिछले चार दिनों से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है। खेत में बीज डाल दिया है अब उसे खाद की जरूरत है। सुबह से शाम तक गोदाम के बाहर बैठे रहते हैं और शाम को घर वापस लौट जाते हैं। ऐसे में जहां हमारे समय की बर्बादी हो रही है। किसानों का कहना है कि यदि समय पर खाद नहीं मिली तो उन्होने जो बोवनी की है उससे पैदावार कम होगी। मजबूरन गोदाम के सामने हंगामा करना पडा। हंगामा किया तो पुलिस आ गई तब कहीं जाकर गोदाम प्रभारी खाद देने को तैयार हुआ। खाद गोदाम प्रभारी एवं क्षेत्र सहायक चैन सिंह मरावी का कहना है कि खाद मशीन में इंट्री करके दी जा रही है। किसानों की भीड एक दम से उमड़ पड़ती है। कभी-कभी सर्वर की भी समस्या होती है। आज लगभग चार सौ किसानों के कार्ड जमा किए गए हैं। हम लगभग डेढ सौ से दो सौ किसानों को खाद दे पा रहे हैं। गौरतलब है कि डीएपी की मांग को देखते हुए हालही में 268 मैट्रिक टन डीएपी जिले में आई है। जो जिले की तमाम सोसायटियों में पहुंचाई जा चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो