scriptमहिला दिवस विशेष: रोडवेज और लो-फ्लोर में महिलाओं को मुफ्त यात्रा | Women day special: women can travel free in roadways, low-floor | Patrika News

महिला दिवस विशेष: रोडवेज और लो-फ्लोर में महिलाओं को मुफ्त यात्रा

Published: Mar 08, 2016 08:58:00 am

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान राज्य की
सीमा में संचालित समस्त श्रेणी की बसों में नि:शुल्कयात्रा कराएगा

rajasthan roadways

rajasthan roadways

जयपुर। महिला दिवस के मौके पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान राज्य की सीमा में संचालित समस्त श्रेणी की बसों में नि:शुल्कयात्रा कराएगा।

प्रदेश में सोमवार रात 12 से मंगलवार रात 12 बजे तक यह सुविधा मिलेगी। इस संबंध में रोडवेज प्रबंधन और जेसीटीएसएल प्रबंधन ने डिपो मैनेजरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

एसी बसें भी मुफ्त रहेंगी
शहर में करीब 350 लो फ्लोर बसों का संचालन हो रहा है। इसमें एसी और नॉन एसी बसें शामिल हैं। साथ ही शहरी परिवहन सेवा की लो- फ्लोर बसों में भी सुविधा मिलेगी।

लेकिन इस रूट पर नहीं मिलेगी सुविधा
जयपुर-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली एसी बसों में यह सुविधा नहीं दी जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो