scriptमहिला आर्टिस्ट ने 113 दिन में दीवार को बदला खूबसूरत लॉकडाउन कोलाज डायरी में | women spends 113 days in lock down and paint a wall dairy memoir | Patrika News

महिला आर्टिस्ट ने 113 दिन में दीवार को बदला खूबसूरत लॉकडाउन कोलाज डायरी में

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2020 05:28:48 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

विक्टोरिया ने अपनी पूरी दीवार को लॉकडाउन की डायरी के रूप में अपनी हैंड पेंटिंग से सजा दिया था।

महिला आर्टिस्ट ने 113 दिन में दीवार को बदला खूबसूरत लॉकडाउन कोलाज डायरी में

महिला आर्टिस्ट ने 113 दिन में दीवार को बदला खूबसूरत लॉकडाउन कोलाज डायरी में

लंदन की रहने वाली आर्टिस्ट विक्टोरिया को कोरोना (COVID-19) के लॉकडाउन (CORONA LOCK DOWN) में घर में बंद रहना जब रास नहीं आया तो उन्होंने अपनी बोरियत को दूर करने का एक बेहद रचनात्मक तरीका निकाला। 113 दिन लॉकडाउन में रहने के दौरान विैक्टोरिया ने अपने घर की एक दीवार को कोलाज (COLLAGE) में बदल दिया। हैंड पेंटिंग करने वाली विक्टोरिया ने अपनी विजुअल डायरी (Visual Diary) के लिए लॉकडाउन के दौरान बिताए गए दिनों की यादों को फिल्माने के लिए कोलाज बनाने का सोचा। इसे उन्होंने ‘क्वारंटीन वॉल आर्ट’ (Quarantien Wall Art) नाम दिया है। इस दीवार को पेंट करने का काम उन्होंने 25 मार्च को शुरू किया था।
महिला आर्टिस्ट ने 113 दिन में दीवार को बदला खूबसूरत लॉकडाउन कोलाज डायरी में
उन्होंने अलग-अलग स्केच का इस्तेमाल कर दीवार पर लॉकडाउन के दौरान मन में आने वाले विचार, अपनी मन:स्थिति और सोशल लाइफ के बिना बीत रही जिंदगी के अनुभवों को सजाने का काम जारी रखा। लॉकडाउन के शुरुआती 15 दिनों में उन्होंने रेसिपी सीखने, 34-39 दिन स्थानीय स्कूल के लिए फेस शील्ड बनाने और बाकी के दिनोंमें किए गए कामोंको दीवार पर कोलाज की शक्ल में उकेरा। 113वें दिन तक विक्टोरिया ने अपनी पूरी दीवार को लॉकडाउन की डायरी के रूप में अपनी हैंड पेंटिंग से सजा दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो