होशंगाबाद

World Emoji day…मन की बात कहने, लिखने या बोलने की जरूरत नहीं बस एक इमोजी ही काफी है

डिजीटल दुनिया में यूजर्स की नई भाषा इमोजी

होशंगाबादJul 16, 2019 / 05:00 pm

poonam soni

World Emoji day…मन की बात कहने, लिखने या बोलने की जरूरत नहीं बस एक इमोजी ही काफी है

होशंगाबाद। आज वल्र्ड इमोजी डे है। डिजिटल वल्र्ड के साथ साथ अब हमारें इमोशंस भी हाइटेक हो गए है। जिसका क्रेडिट ‘इमोजीÓ को जाता है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इमोजी और स्माइली का मतलब बखूबी समझते है। क्योकि डिजिटल गप्पों के लिए इसका जबर्दस्त इस्तेमाल होता है। लेकिन यह बेहद लोकप्रिय हाने के बावजूद हम कई इमोजी का सही मतलब नहीं जानते। ऐसे में कहना कुछ चाहते है ओर कह कुछ जाते हैं। तो आइए आज इमोजी डे पर इसका सही मतलब समझे, ताकि बाद में शर्मिंदा न होना पड़े।
 

यह है सही उपयोग
बैगनी रंग के लिबास में हाथ लहराती लड़की- अक्सर हम हाय, हैलो, बढिय़ा हेयर कट, रेडी आदि से लेते है। लेकिन यह इंफॉर्मेशन डेस्क गर्ल।
हाथ जोडऩा- पूजा पाठ, विनम्र निवेदन, मृत्यू की खबर पर नमन करना समझते है, लेकिन इसका सही मतलब केवल माफीनामा होता है।
चमकदार सितारा- हम इसे सेलिब्रेशन के लिए करते है, बल्कि इसका मतलब चक्कर आना होता है।
आंखे बंद इमोजी- हम अपने ढंग में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका सही इस्तेमाल किसी के निधन की सूचना को जाहिर करता है।
 

भारतीय सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है ये इमोजी
सर्वे के मुताबिक भारतीय सबसे ज्यादा वाट्सअप और फैसबुक पर हंसते और आंसू वाले इमोजी का उपयोग करते है। इसके बाद दूसरे नंबर पर स्माइल मुस्कुराते चेहरे और तीसरे नंबर पर हाथ जोडने वाले इमोजी का इस्तेमाल होता है।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.