scriptसोशल साइट्स को गोद लेंगे एक्सएलआरआई के छात्र | XLRI student adopt social sites to promote enterpreneurship | Patrika News

सोशल साइट्स को गोद लेंगे एक्सएलआरआई के छात्र

Published: Jul 17, 2017 12:55:00 pm

Submitted by:

Dhirendra

एक्सएलआरआई, जमशेदपुर की छात्र इकाई इंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई-सेल) ने स्टार्टअप व उद्यमिता को बढ़ावा देने की पहल की है। इसके तहत वह सोशल साइट्स को गोद लेंगे और उनके लिए  बिजनेस प्लान और ऑनलाइन मार्केटिंग स्टे्रेटजी तय करेंगे। 

XLRI student adopt social sites to promote enterpr

XLRI student adopt social sites to promote enterpreneurship

उद्यमिता विकास के मकसद से छात्रों ने सोशल साइट्स को गोद लेने का निर्णय लिया है। वह इन साइट्स के फलने-फूलने से लेकर उसे शिखर तक पहुंचाने तक की जिम्मेदारी उठाएंगे। इसके लिए स्टार्टअप व इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए गठन की गई एक्सएलआरआई जमशेदपुर की छात्र इकाई इंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई-सेल) ने पहल की है। इस पहल को नाम दिया गया है ‘इग्नाइट। इसमें संस्थान के वैसे छात्रों को शामिल किया गया है जो उद्यमिता में रुचि रखते हैं।



चार्जलेस सेवा 
इग्नाइट के माध्यम से छात्र नए स्टार्टअप या पुराने बिजनेस को शीर्ष पर ले जाने के लिए उसका निशुल्क नया बिजनेस प्लान और ऑनलाइन मार्केटिंग स्ट्रेटजी तय करेंगे। स्टार्टअप पर अध्ययन से लेकर उसे बढऩे का सुझाव देने तक की यह सारी प्रक्रिया ई-सेल के ऑफिशियल फेसबुक वॉल और ट्विटर हैंडल पर होगी। 



विशेषज्ञों की राय
ई-सेल के इस सोशल साइट पर कोई भी इंटरप्रेन्योर स्टार्टअप से जुड़ी अपनी समस्याओं को रख सकता है। ई-सेल की टीम उनका निवारण करेगी। इस पर ई-सेल की टीम उस स्टार्टअप से जुड़ा अध्ययन कर सोशल साइट पर ही अपने सुझाव व बिजनेस प्लान साझा करेगा। इस कड़ी में डेलोइट सेंटर फॉर एज के चेयरमैन सह फाउंडर जॉन हैगल जैसे विशेषज्ञों की राय भी ई-सेल के छात्र अपने सोशल साइट पर साझा करेंगे, ताकि उद्यम शुरू कर रहे नए इंटरप्रेन्योर को सफलता का मंत्र पता चल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो