पाली

VIDEO : दानदाताओं के सहयोग से जरूररतमंदों को वितरित हो रहा भोजन

-भोजन बनवाकर नगर में कर रहे जरूरतमंदों को वितरित

पालीApr 09, 2020 / 07:35 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : दानदाताओं के सहयोग से जरूररतमंदों को वितरित हो रहा भोजन

पाली/पावा। कोरोना महामारी को लेकर लगे 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते मातृभूमि के प्रति कई प्रवासी आगे आने लगे है। जिले के तखतगढ़ कस्बे के बलाना गली निवासी अशोक कुमार पुखराज जैन एवं पारसमल चुन्नीलाल जैन ने नगर में पक्का भोजन तैयार करवाकर गरीब व जरूरतमंदों में वितरण करना शुरु कर दिया है।
लक्ष्मी भवन के संचालक प्रतापराम मेघवाल ने बताया कि इस महामारी में कई घरों में तैयार भोजन की मांग को लेकर दिशावर में बैठे प्रवासियों को अवगत करवाया। उनकी सहमति के बाद नगर में पक्का तैयार भोजन जरूरतमंदों के घर तक भिजवाया जा रहा है। इस कार्य के लिए कस्बे के कई युवक गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं।
नगरपालिकाध्यक्ष भी चला रहे जनता रसोई
नगरपालिकाध्यक्ष रंजनाकुमारी स्वयं नगर में जरूरतमंदों के लिए जनता रसोई का संचालन करवा रहे है। पालिका को कॉल पर तुरंत भोजन की व्यवस्था कर रहे है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.