पाली

टोल का खेल : केन्द्रीय मंत्री गडकरी को युवाओं ने किया ट्वीट, बोले- बंद करो टोल वसूली

-पाली जोधपुर मार्ग पर दो टोल वसूले जाने का मामला

पालीApr 20, 2021 / 09:20 am

Suresh Hemnani

टोल का खेल : केन्द्रीय मंत्री गडकरी को युवाओं ने किया ट्वीट, बोले- बंद करो टोल वसूली

पाली। पाली-जोधपुर मार्ग पर नियम विरूद्ध दो टोल वसूली के मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ट्वीट करने का क्रम जारी है। सोमवार को शहर के सुनारों का बास क्षेत्र के युवाओं ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को ट्वीट किया तथा जोधपुर मार्ग पर नियम विरूद्ध वसूले जा रहे टोल को लेकर एक टोल बंद करने की मांग की। क्षेत्र के निकुंज सोनी, विशाल सोनी, खुश सोनी, आरती सोनी, अर्चना सोनी आदि ने केन्द्रीय मंत्री को ट्वीट किया।
जारी रखेंगे ट्वीट करने का क्रम
नियम विरूद्ध टोल वसूली के विरोध में केन्द्रीय मंत्री को ट्वीट कर अपनी पीड़ा बताने का क्रम जारी रखेंगे। जिससे कि इसको लेकर कुछ फैसला किया जा सके। – अरिहंत कोठारी, वीडी नगर
नियम विरूद्ध है तो क्यों चुकाएं टोल
जोधपुर मार्ग पर नियम विरूद्ध दो टोल बनाए गए है उसका नुकसान आमजन क्यों भुगते। एक टोल बंद कर आमजन को राहत देनी चाहिए। – अक्षय श्रीमाली, जनता कॉलोनी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.