scriptतो ये थे टीम इंडिया के हार के पांच कारण | Patrika News
खेल

तो ये थे टीम इंडिया के हार के पांच कारण

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय रथ रुक गया। सिडनी से धोनी ब्रिगेड की घर वापसी हो गई। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के आगे न भारतीय गेंदबाजी चली और न बल्लेबाजी।

Mar 26, 2015 / 08:38 pm

Jyoti Kumar

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय रथ रुक गया। सिडनी से धोनी ब्रिगेड की घर वापसी हो गई। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के आगे न भारतीय गेंदबाजी चली और न बल्लेबाजी।

1. टॉस में धोनी का लक नहीं चला। ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतना भारी पड़ा।

2. तेज गेंदबाज खासे महंगे साबित हुए, खासकर डैथ ओवरों में। माना जा रहा था कि सिडनी की पिच पर भारतीय स्पिनर असरदार साबित होंगे, लेकिन यह अनुमान गलत निकला।

3. बल्लेबाजों पर अति आत्मविश्वास था, जरूरत के समय वे नहीं चले। शिखर धवन का शॉट चयन बेहद खराब था। विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह दबाव नहीं झेल पाए।

4. बैटिंग पावर प्ले में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब रन लूटे थे, लेकिन शुरुआती विकेट गंवाने के बाद यहां वे काफी दबाव में दिखे।

5. टेस्ट सीरीज में भी स्टीवन स्मिथ सिरदर्द साबित हुए थे और अहम मुकाबले में भी वह भारी पड़े। भारतीय टीम प्रबंधन ने स्मिथ को लेकर खास रणनीति नहीं बनाई।

Home / Sports / तो ये थे टीम इंडिया के हार के पांच कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो