scriptइस अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने टी-20 में ठोका दोहरा शतक, लगाए 21 छक्के और 16 चौके | Patrika News

इस अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने टी-20 में ठोका दोहरा शतक, लगाए 21 छक्के और 16 चौके

Published: Jul 10, 2017 09:39:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर ने ऐसा कारनामा कर दिया जिसे हर कोई हैरान है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज शफीकूल्लाह शफक ने अपने बल्ले से रनों की ऐसी ‘आग’ उगली की टी-20 में दोहरा शतक ठोक डाला। उन्होंने घरेलू टी-20 मैच में तुफानी पारी खेलते हुए 71 गेदों 214 रन बना डाले।

shafiqullah shafaq

shafiqullah shafaq

अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर ने ऐसा कारनामा कर दिया जिसे हर कोई हैरान है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज शफीकूल्लाह शफक ने अपने बल्ले से रनों की ऐसी ‘आग’ उगली की टी-20 में दोहरा शतक ठोक डाला। उन्होंने घरेलू टी-20 मैच में तुफानी पारी खेलते हुए 71 गेदों 214 रन बना डाले। 
इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान शफीकूल्लाह ने 21 छक्के और 16 चौके जड़े। शफीकूल्लाह की विस्फोट बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम, खतीज क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवरों में 351 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। शफीकूल्लाह को दूसरे छोर पर वहीदुल्लाह का अच्छा साथ मिला। 
वहीद ने भी महज 31 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में काबूल स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 107 रनों पर ढेर हो गई। इसी के साथ खतीज क्रिकेट अकेडमी 244 रनों से जीत हासिल कर ली।
शफीकुल्लाह ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वे अब तक 20 वनडे खेले चुके हैं, जिनमें उनका औसत 25.53 है। वहीं 35 टी-20 मैचों में उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। टी-20 में उन्होंने कुल 392 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 51 रन है और इनका स्ट्राइक रेट 143.07 का रहा है।
आपको बता दें कि प्रोफेशनल टी-20 मैचों में सबसे बड़ा निजी स्कोर क्रिस गेल ने बनाया है। उन्होंने आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाए थे। हालांकि भारत में खेले गए एक घरेलू टी-20 मैच में मोहित अहलावत ने तिहरा शतक ठोंका था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो