scriptन्यूजीलैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से सीरीज पर किया कब्जा | Patrika News

न्यूजीलैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से सीरीज पर किया कब्जा

Published: Mar 04, 2017 10:37:00 pm

Submitted by:

balram singh

150 रनों का लक्ष्य का पीछा करते फॉफ डु प्लेसिस (52 नाबाद) और डेविड मिलर (45 नाबाद) ने पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की नाबाद साझेदारी की। कप्तान एबी डी’विलियर्स 23 रन बनाकर आउट हुए।

South Africa

South Africa

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को पांचवें और अंतिम वन-डे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज को 3-2 से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही अफ्रीका एक बार फिर आईसीसी वन-डे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया। 
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 41.1 ओवरों में 149 रन बनाए। इसके बाद द. अफ्रीका ने मात्र 32.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। द. अफ्रीका ने इसी के साथ सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया।
150 रनों का लक्ष्य का पीछा करते फॉफ डु प्लेसिस (52 नाबाद) और डेविड मिलर (45 नाबाद) ने पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की नाबाद साझेदारी की। कप्तान एबी डी’विलियर्स 23 रन बनाकर आउट हुए।
 इससे पहले कीवी बल्लेबाज मेहमान तेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। कोलिन डी ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने 25 रनों पर 3 विकेट लिए। इमरान ताहिर और एंडिले फेहलुकवायो ने 2-2 विकेट लिए।
पिछले दिनों न्यूजीलैंड के हाथों चौथा वन-डे हारने के साथ ही द. अफ्रीका आईसीसी वन-डे रैंकिंग में से शीर्ष पर से हट गया था। ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर पहुंच गया था, द. अफ्रीका को वापस टॉप पर पहुंचने के लिए अंतिम मैच जीतना था जो उसने जीत लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो