scriptक्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ कभी ऐसाः टीम के 9 बल्लेबाज 0 पर आउट, एक खिलाड़ी ने जिता डाला टी-20 मैच | Patrika News

क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ कभी ऐसाः टीम के 9 बल्लेबाज 0 पर आउट, एक खिलाड़ी ने जिता डाला टी-20 मैच

Published: Dec 16, 2016 06:02:00 pm

Submitted by:

balram singh

स्वार्ट ने 86 गेंदों में 18 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 160 रन बनाए। 10वें क्रम पर उतरी निकोलेट फिरी बगैर खाता खोले नाबाद रहीं। स्वार्ट ने फिरी के साथ नौवें विकेट के लिए 61 रनों की नाबाद भागीदारी की।

 t20 match

t20 match

क्रिकेट में कहा जाता है कि कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता। हारने वाली टीम जीत जाती है तो कभी जीतने वाली टीम हार जाती है। पर अब क्रिकेट के मैदान से जो खबर आ रही है, उसे देख तो दुनिया अचंभित हो जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 नेशनल गर्ल्स टी20 क्रिकेट में एक हैतरअंगेज मुकाबला देखने को मिला। मपुमलांगा टीम की तरफ से सिर्फ एक खिलाड़ी ने रन बनाए जबकि 8 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए, इसके बावजूद टीम 42 रनों से विजयी हुई।
मपुमलांगा टीम की तरफ से शानिया-ली स्वार्ट ने नाबाद शतकीय पारी (160) की धमाकेदार पारी खेली। जिसकी मदद से ईस्टर्न्स को 42 रनों से हराया। मपुमलांगा की पारी में 9 रनों का अतिरिक्त योगदान रहा जबकि उसकी 8 खिलाड़ी बगैर खाता खोले आउट हुई। मपुमलांगा के 169/8 के जवाब में ईस्टर्न्स की टीम 6 विकेट पर 127 रन ही बना पाई।
स्वार्ट ने 86 गेंदों में 18 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 160 रन बनाए। 10वें क्रम पर उतरी निकोलेट फिरी बगैर खाता खोले नाबाद रहीं। स्वार्ट ने फिरी के साथ नौवें विकेट के लिए 61 रनों की नाबाद भागीदारी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो