Sports News: डोपिंग से बचाव के लिए खिलाडिय़ों को इंजेक्शन से पहले एजुकेशन की जरूरत: नाडा
रायपुरPublished: Aug 26, 2023 12:21:38 am
भारत में बढ़ते डोपिंग के मामले और खिलाडिय़ों के खराब होते कॅरियर को देखते हुए केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पूरे देश से एंटी डोपिंग जागरूकता प्रोग्राम 'इंजेक्शन से पहले एजुकेशन' चला रखा हैै।
एंटी डोपिंग जागरूकता प्रोग्राम का रायपुर में आयोजन
नाडा के डोप कंट्रोल ऑफिसर मनोज कुमार और विकास त्यागी ने कहा
खिलाडिय़ों को फूड सप्लीमेंट से बचने की जरूरत, नेेचुरल फूड पर्याप्त रायपुर. भारत में बढ़ते डोपिंग के मामले और खिलाडिय़ों के खराब होते कॅरियर को देखते हुए केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पूरे देश से एंटी डोपिंग जागरूकता प्रोग्राम 'इंजेक्शन से पहले एजुकेशन' चला रखा हैै। शुक्रवार को रायपुर में भी खेल विभाग की मदद से नाडा ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) से पहुंचे डोप कंट्रोल ऑफिसर मनोज कुमार और विकास त्यागी ने खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को डोपिंग से बचने के लिए कई अहम जानकारी और सलाह दी। पत्रिका से खास बातचीत के दौैरान उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ी गांवों से आते हैं, उनमें जागरूकता की कमी होती है। ऐसे में उन्हें इंजेक्शन से पहले एजुकेशन देने की जरूरत है।